Home व्यापार समाचार Budget 2024 Income Tax Slabs Live: बजट 2024: इनकम टैक्स स्लैब्स में...

Budget 2024 Income Tax Slabs Live: बजट 2024: इनकम टैक्स स्लैब्स में क्या बदलाव की है कोई उम्मीद?

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Budget 2024 Income Tax Slabs Live Updates: 1 फरवरी 2024 यानी आज फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। हालांकि, पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि अंतरिम बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। इसके बावजूद इनकम टैक्स को लेकर लोगों की वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में इस बार सरकार इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर सकती है। बजट में सरकार की तरफ से घर खरीदने पर टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। साल 2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट 10 हजार रुपये बढ़ा दी थी। पहले स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40,000 रुपये था, जो बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था। वहीं टीडीएस लिमिट में बढ़ोतरी की गई थी। बैंक और डाकघर से अर्जित ब्‍याज पर TDS को 10,000 बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया गया था। रेंट वाले इनकम पर भी 1,80,000 रुपये से बढ़ाकर 2,40,000 रुपये कर दिया गया था।

Thu, 01 Feb 2024 09:04 AM

Budget 2024 Income Tax Slab Live: 80D में बढ़ सकती है डिडक्शन लिमिट

Budget 2024 Income Tax Slab Live: सेक्शन 80D के तहत मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए डिडक्शन लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। इंडीविजुल्स के लिए लिमिट को 25000 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये किया जा सकता है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए यह लिमिट 50000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये की जा सकती है। 

Thu, 01 Feb 2024 08:19 AM

Income Tax Budget 2024 live: पिछले अंतरिम बजट में टैक्‍स को लेकर हुआ था बदलाव 

Income Tax Budget 2024 live: साल 2019 भी चुनावी साल था और मोदी सरकार के पहले अंतरिम बजट में मध्‍यम वर्ग के लोगों राहत मिली थी। सरकार ने स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट 10 हजार रुपये बढ़ा दी थी। पहले स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40,000 रुपये था, जो बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था।

Thu, 01 Feb 2024 07:23 AM

Income Tax Budget 2024 live: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट हो सकती है डबल

Income Tax Budget 2024 live: सेक्शन 80D के तहत हेल्थ इंश्योरेंस के लिए चुकाए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट को बढ़ाकर डबल किया जा सकता है। अभी 80D के तहत पति-पत्नी और बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए चुकाए गए सालाना 25000 रुपए तक के प्रीमियम पर ही टैक्स छूट मिलती है। ये बढ़कर 50000 हो सकती है।

Thu, 01 Feb 2024 07:00 AM

Income Tax in Budget 2024 Live Update: :बजट में टैक्स छूट को लेकर क्या है उम्मीद

Income Tax in Budget 2024 Live Update:बजट में अगर टैक्स छूट बढ़ा तो आप टैक्स बचाने के लिए 2.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकेंगे। सेक्शन 80C के तहत PPF, EPF, इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्स स्‍कीम,नेशनल पेंशन सिस्‍टम और सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम, सुकन्‍या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफ‍िकेट, 5 साल की एफडी, आती है। इसके अलावा स्‍कूल फीस, होम लोन पेमेंट, इंश्‍योरेंस प्रीमियम के बदले भी टैक्‍स में छूट ले सकते हैं।

Thu, 01 Feb 2024 06:54 AM

Income Tax Budget 2024 live:  तीन से पांच फरवरी के बीच ई-फाइलिंग पोर्टल बंद

Income Tax Budget 2024 live: आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर करदाताओं के लिए सेवाएं तीन फरवरी से पांच फरवरी के बीच उपलब्ध नहीं होंगी। विभाग ने बताया कि निर्धारित रखरखाव के चलते ऐसा होगा। आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, प्रणाली को तकनीकी रूप से बेहतर बनाने सहित निर्धारित रखरखाव गतिविधियों के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल पर करदाता सेवाएं शनिवार (तीन फरवरी 2024) को दोपहर दो बजे से सोमवार (पांच फरवरी 2024) को सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी। विभाग ने करदाताओं से इसके अनुरूप अपनी योजना बनाने को भी कहा।

Thu, 01 Feb 2024 06:39 AM

Income Tax Budget 2024 live: नए टैक्स रिजीम में कुछ बदलाव की उम्मीद

Income Tax Budget 2024 live: इनकम टैक्स के मोर्चे पर भी नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मानक कटौती की सीमा को बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इसके तहत 50,000 रुपये की छूट है। वहीं, पुराने टैक्स रिजीम के स्लैब और रेट में 2014 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आयकरदाता इसमें राहत की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि, नए टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने के लिए मेडिक्लेम के प्रीमियम के भुगतान पर कटौती का लाभ दिया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN