Home टेक न्यूज़ इस साल सबसे ज्यादा बिके इन कंपनियों के फोन, नाम जानकर हो...

इस साल सबसे ज्यादा बिके इन कंपनियों के फोन, नाम जानकर हो जाएंगे ‘हैरान’

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Highest Selling Smartphone in Q1 2024: 2024 की पहली तिमाही में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple और Samsung का दबदबा रहा। काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 Pro Max Q1 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा, इसके अलावा कई और iPhone मॉडल भी इस लिस्ट में शामिल रहे। ऐप्पल और सैमसंग दोनों का नाम टॉप पर रहा जिससे बाकि कंपनियों की कोई जगह नहीं बन पाई। इसके अलावा, इस तिमाही में पहली बार सभी टॉप 10 स्मार्टफोन में सब 5G एनेबले फोन हैं।

Q1 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट

> एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स

> एप्पल आईफोन 15

> एप्पल आईफोन 15 प्रो

> एप्पल आईफोन 14

> सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा

> सैमसंग गैलेक्सी A15 5G

> सैमसंग गैलेक्सी A54 5G

> एप्पल आईफोन 15 प्लस

> सैमसंग गैलेक्सी S24

> सैमसंग गैलेक्सी A34

प्रो मैक्स वेरिएंट का टॉप पर रहना हाई-एंड स्मार्टफोन के प्रति यूजर्स की बढ़ती पसंद को दर्शाता है। iPhone 15 और iPhone 14 के सभी चार वेरिएंट ने टॉप 10 बेस्टसेलर की लिस्ट में जगह बनाई। इसके अलावा, iPhone 15 लाइनअप ने टॉप तीन पोजीशन हासिल किए।

GenAI की वजह से सैमसंग एस24 सीरीज के फोन बने लोगों की पसंद

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में, iPhone Pro मॉडल ने Apple की कुल सेल का आधा हिस्सा हासिल किया। सैमसंग की लेटेस्ट गैलेक्सी S24 सीरीज ने भी Q1 2024 में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप 10 सूची में दो पोजीशन हासिल की। लाइनअप में अल्ट्रा वेरिएंट पांचवें स्थान पर और बेस वेरिएंट नौवें स्थान पर रहा। गैलेक्सी एस24 सीरीज़ की सफलता का श्रेय सैमसंग के लाइनअप के शुरुआती अपडेट और जेनरेटिव एआई (जेनएआई) तकनीक पर इसके फोकस को दिया जा सकता है। गैलेक्सी S24 सीरीज बाजार में GenAI फीचर्स और क्षमताओं को पेश करने वाली पहली सीरीज थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN