Home टेक न्यूज़ 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की पहली सेल कल, ₹10499 वाले स्मार्टफोन...

32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की पहली सेल कल, ₹10499 वाले स्मार्टफोन के साथ 5000 रुपए के FREE Gift

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐप पर पढ़ें

Tecno ने एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जो देखने में बिलकुल iPhone की तरह लगता है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन बड़े ही शानदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में आपको 8GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कल ये फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए आपको बताते हैं कि कैसे और कहां से Tecno Spark 20 को खरीद सकते हैं। 

 

Tecno Spark 20 की पहली सेल कल
इस फोन को 2 फरवरी को यानी की कल दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया की वेबसाइट अमेजन.कॉम और अमेजन के ऐप से ख़रीदा जा सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- निऑन गोल्ड, साइबर व्हाइट और मैजिक स्किन ब्लू में पेश किया गया है। 

 

कुछ दिन और रगड़ लो पुराना फोन, इस महीने आ रहे ये 5 बाहुबली Smartphones

 

Tecno Spark 20 की कीमत और ऑफर्स 
Tecno Spark 20 को भारत में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। फोन के साथ आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे जिसके बारे में सेल शुरू होने के बाद ही घोषणा की जाएगी। 

टेक्‍नो ने यह भी ऐलान किया है कि Tecno Spark 20 की खरीद पर 23 ओटीटीप्‍ले ऐप्स का FREE एनुअल सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जाएगा जिसकी कीमत 5,604 रुपये है। इस ओटीटीप्‍ले में आपको SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और फैनकोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफॉर्मों को एक्‍सेस दिया जाएगा। 

 

Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 
Tecno Spark 20 में 6.6 इंच HD+ LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर है। फोन में 8GB रैम है जिसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर HiOS 13 की लेयर है। इसके अलावा यह फोन IP53 रेटेड है, जो इसे पानी के छींटे से बचाता है।

 

यूजर्स की मौज: हर महीने 150 रुपये खर्च कर सालभर तक नहीं कटेगा फोन, SMS-डेटा भी फ्री

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इस Tecno Spark 20 में 50 एमपी का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ में एक और सेकंडरी सेंसर और एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। Tecno Spark 20 में 5,000mAh की बैटरी है। यह 18W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्‍ट हो जाती है। फोन में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN