Home व्यापार समाचार 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड...

1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐप पर पढ़ें

Dividedn Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। दिशा इंडिया लिमिटेड (Disa India Ltd) ने 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी शेयर बाजारों में इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड स्टॉक के विषय में – 

किस दिन है रिकॉर्ड डेट 

6 फरवरी को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को 1000 प्रतिशत का फायदा होगा। दिशा इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि 16 फरवरी 2024 की तारीख डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रहेगी। बता दें, योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2024 या उससे पहले कर दिया जाएगा। 

17वीं बार डिविडेंड दे रही है कंपनी 

कंपनी ने 2001 से लगातार डिविडेंड देती आ रही है। यह 17वीं बार है जब कंपनी निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी आखिरी बार अगस्त में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड मिला था। 

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन

इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक का भाव शुक्रवार को बीएसई में 14,900 रुपये प्रति शेयर था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 91 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को करीब 3 प्रतिशत का ही फायदा हुआ है। बता दें, बीते एक महीने में यह शेयर 2.49 प्रतिशत तक टूट चुका है। 

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 17,570 रुपये और 52 वीक लो लेवल 7600.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 2,166.84 करोड़ रुपये का है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN