Home टेक न्यूज़ लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy M55 की कीमत, फीचर्स-लुक देख...

लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy M55 की कीमत, फीचर्स-लुक देख करेगा खरीदने का मन

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Samsung ने 28 मार्च को अधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M55 को ब्राज़ील में लॉन्च किया है। अब खबर है कि इस फोन की इंडिया प्राइसिंग का खुलासा भी हो गया है। बता दें कि जल्द ये फोन कई और देशो में लॉन्च होने वाला है जिसमें से एक भारत भी होगा। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने Samsung Galaxy M55 फोन की कीमत और वैरिएंट से जुड़ी डिटेल्स को लीक कर दिया है।

Samsung Galaxy M55 की भारत में कीमत (लीक)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर टिपस्टर ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy M55 तीन वैरिएंट में पेश होगा। इसमें

8GB+128GB: ₹26,999

8GB+256GB: ₹29,999

12GB+256GB: ₹32,999

ये कीमतें अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं की हैं इसलिए इसे सटीक नहीं माना जा सकता है।

Samsung Galaxy M55 के फीचर्स

गैलेक्सी M55 में 6.7-इंच FHD+ 120 Hz सुपर AMOLED टचस्क्रीन है जिसमें 1,000-निट पीक ब्राइटनेस और एक एम्बेडेड ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। ये फोन स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए आपको 50MP का स्नैपर कैमरा मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन वन यूआई 6 के साथ एंड्रॉयड 14 चलाता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN