Home टेक न्यूज़ बजट यूजर्स की चांदी: ₹2000 सस्ते में मिल रहा Infinix का 50MP...

बजट यूजर्स की चांदी: ₹2000 सस्ते में मिल रहा Infinix का 50MP कैमरा, 13GB रैम जैसे धाकड़ फीचर्स वाला फोन

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

बजट सेगमेंट में बढ़िया स्मार्टफोन के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड Infinix के फोन पर फ्लिपकार्ट सेल में जमकर डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की मंथ एंड सेल में Infinix मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर, 13GB रैम और 5000 एमएएच बैटरी वाले Infinix Note 12 Turbo पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। बता दें कि ये स्मार्टफोन Poco M4 Pro, Redmi Note 11 और Samsung Galaxy F23 को टक्कर देता है। आइए डिटेल में बताते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

Infinix Note 12 Turbo पर जोरदार छूट और ऑफर्स

भारत में Infinix नोट 12 टर्बो के 8GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये लॉन्च किया गया है। लेकिन अब फ्लिपकार्ट सेल में ये 2000 रुपये की छूट के बाद 12,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5% का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसको एक्सचेंज पर आप नया फोन लेना चाहते हैं तो 8000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ये छूट आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

Infinix Note 12 Turbo के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Note 12 Turbo में 2400 × 1080 पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी + एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले पैनल में एक सेंटर्ड पंच होल नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर प्रोटेक्टेशन है। इनफिनिक्स नोट 12 टर्बो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 96 प्रोसेसर है।

वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर, 2MP का डेप्थ सेंसर, AI लेंस और क्वाड-LED फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP शूटर और डुअल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। नोट 12 टर्बो फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल कलर वेरिएंट में आता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN