Home  लाइफस्टाइल समाचार पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय, आंखों...

पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय, आंखों की बढ़ जाएगी खूबसूरती

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐप पर पढ़ें

Tips For Thick Long Eyelashes: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में घनी पलकों वाली सुंदर आंखों का बहुत बड़ा हाथ होता है। लंबी घनी पलके हर लड़की की चाहत होती है। यही वजह है कि आजकल आईलैश एक्सटेंशस का ट्रेंड भी काफी वयरल हो रहा है। लेकिन आप अगर नेचुरल तरीके से अपनी पलकों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके। 

कैस्टर ऑयल-
कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड प्रचूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को घना और मजबूत बनाकर बालों के रोम छिद्रों को पोषण भी देता है।

ग्रीन टी-
ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनॉल बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। जिससे पलकें घनी और लंबी होती हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए रात को सोने से पहले ग्रीन टी को ठंडा करके उंगलियों से पलकों पर हर रोज अच्छे से लगाएं।

पेट्रोलियम जैली-
पलकों पर पेट्रोलियम जैली लगाने से भी पलकें तेजी से लंबी और घनी बनती हैं। 

ऑलिव आयल-
ऑलिव ऑयल में मौजूद फेनोलिक कंपाउंड पलकों की ग्रोथ तेजी से करने में मदद करता है। अपनी पलकों को घना बनाने के लिए रोजाना इसे पलकों पर अच्छे से लगाएं। 

विटामिन ई-
बाजार में मिलने वाले विटामिन ई के कैप्सूल पलकों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इससे पलकों के झड़ने और पतले होने की समस्या दूर होती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN