Home टेक न्यूज़ 16GB रैम और 50MP कैमरा फोन ₹8000 से भी सस्ते में, पहली...

16GB रैम और 50MP कैमरा फोन ₹8000 से भी सस्ते में, पहली सेल में स्पेशल ऑफर

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स की ओर से भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं और बीते दिनों Infinix Smart 8 का नया रैम और स्टोरेज वेरियंट लॉन्च हुआ है। आज पहली सेल में 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वाले नए वेरियंट को स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका मिलने वाला है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। 

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन में iPhone से प्रेरित डिजाइन के अलावा डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी मैजिक रिंग नाम से दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और 50MP AI कैमरा के साथ MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ 8GB रैम वेरियंट की क्षमता बढ़ाकर 16GB तक पहुंचाई जा सकती है। 

केवल 6,499 रुपये में iPhone वाला फीचर; 8GB रैम और 90Hz डिस्प्ले भी

स्पेशल प्राइस पर खरीदें Infinix Smart 8
नए वेरियंट की सेल शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और इसका नया वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी की मानें तो इस वेरियंट को पहली सेल में 7,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। फोन पर SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। 

नए Infinix Smart 8 के स्पेसिफिकेशंस
बजट फोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Smart 8 के डुअल कैमरा सिस्टम में 50MP मेन सेंसर और 13MP सेकेंडरी सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 

10 हजार रुपये से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा भी; धाकड़ डील

बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) रैम मिल जाती है। इसका 128MP स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। Infinix Smart 8 फोन Android 13 Go Edition के साथ आता है। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN