Home Latest news ताज़ा खबर सुरक्षा मोर्चे पर बैठकों का दौर, PM आवास पर हुई बड़ी मीटिंग,...

सुरक्षा मोर्चे पर बैठकों का दौर, PM आवास पर हुई बड़ी मीटिंग, विदेश मंत्री और NSA रहे मौजूद

6
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा के मोर्चे पर भारत सरकार काफी सक्रिय हो गई है। सुरक्षा से जुड़ी लगातार बड़ी बैठकें हो रही हैं। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे।

पीएम आवास पर कल भी हुई थी मीटिंग

मंगलवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। कल की बैठक में पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी कि पाकिस्तान के खिलाफ वो जो चाहे फैसले ले सकते हैं। पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग के बाद कहा कि मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है, पाकिस्तान को सेना अपने हिसाब से जवाब दे। पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए सेना आजाद है।

ऑपरेशनल निर्णय के लिए सेना को खुली छूट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन-से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारी थी गोली

बता दें कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछने के बाद उनकी हत्या की। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस हमले के अगले दिन भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि समाप्त होते ही देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इस जघन्य हमले के जिम्मेदार आतंकी संरगनाओं की कमर तोड़ दी जाएगी और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो दुनिया ने पहले कभी न देखी हो।

ये भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: NIA की जांच में बड़ा खुलासा, इनसाइडर ने शेयर की थी लोकेशन, आतंकियों को भगाया भी

‘हम मोदी सरकार को सपोर्ट करते हैं’, जाति जनगणना और पहलगाम हमले पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS