Source :- KHABAR INDIATV
फिल्म ‘सिंदूर’ 1987 की ब्लॉकबस्टर थी।
मई 2025 का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है। जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाक के कायराना हमले का जवाब देकर उसे जबरदस्त झटका दिया है। पाक ने 22 अप्रैल को जो नापाक हरकत की थी। उसके कारण ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। इस हमले का जवाब भारत ने मिसाइल स्ट्राइक से दिया है। मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आंतकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बीच अब 38 साल पहले रिलीज हुई ‘सिंदूर’ चर्चा में आ गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में धमाकेदार कमाई की थी।
1987 की ब्लॉकबस्टर ‘सिंदूर’
‘सिंदूर’ फिल्म में शशि कपूर, जया प्रदा, गोविंदा और नीलम कोठारी थे, जबकि जितेंद्र और ऋषि कपूर खास रोल में नजर आए थे। कादर खान, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर, असरानी और अरुणा ईरानी फिल्म में सपोर्टिंग रोल दिखाई दिए थे। यह के. रवि शंकर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। हिंदी ड्रामा फिल्म ‘सिंदूर’ को कृष्णमूर्ति ने प्रोड्यूस किया था, जिसके डायलॉग कॉमेडियन कादर खान ने लिखे थे। ‘सिंदूर’ फिल्म स्वंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। खास बात यह थी कि साल 1987 में सिनेमाघरों में आई इस फिल्म का क्लैश ‘वतन के रखवाले’ से हुआ था। इसके बावजूद ‘सिंदूर’ 1987 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म (हाइएस्ट ग्रॉसिंग) बनी थी।
साउथ रीमेक ने बॉलीवुड में मचाया तहलका
‘सिंदूर’ की कहानी की बात करें तो ये पति के शक पर आधारित थी कि कैसे विजय को लगाता है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। वह इस चलते उसे घर से निकाल देता है। मगर सालों के बाद लक्ष्मी और विजय का आमना-सामना होता है और विजय को सच्चाई पता चलती है और वह हैरान हो जाता है। यह तमिल फिल्म ‘उन्नई नान शांतिथेन’ की रीमेक थी और इसका निर्देशन के. रविशंकर ने किया था। वहीं ‘सिंदूर’ को साल 1989 में तेलुगू में ‘सुमंगली’ नाम से बनाया गया था उस वक्त 2 करोड़ के बजट में बनी ‘सिंदूर’ ने 3.50 करोड़ कमाए थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV