Home मनोरंजन समाचार सलमान खान के घर में घुसने वाlले जिंतेंद्र के पिता बोले –...

सलमान खान के घर में घुसने वाlले जिंतेंद्र के पिता बोले – ‘मेरा बेटा तो…’

5
0

Source :- NEWS18

Reported by:
Edited by:

Last Updated:May 24, 2025, 00:34 IST

Salman Khan News : 20 मई को मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाला जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गांव डूमरडीह का रहने वाला है. वह बहन के 125 रुपये चुराकर ट्रेन से बि…और पढ़ें

सलमान खान के घर घुसने वाला फैन जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह अगली बार अप्वाइंटमेंट लेकर मिलने जाएगा….

हाइलाइट्स

  • जितेंद्र ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की.
  • जितेंद्र ने बहन के 125 रुपये चुराए और बिना टिकट मुंबई पहुंचा.
  • मुंबई पुलिस ने जितेंद्र को खाना खिलाकर वापस भेज दिया.

दुर्ग. मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करने वाले जितेंद्र कुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. फिर उसे समझाइश देकर छोड़ दिया. जितेंद्र कुमार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के डूमरडीह गांव का रहने वाला हैं. जितेंद्र अब वापस अपने घर लौट आया है. वह अपने पिता के साथ मजदूरी करता है. जितेंद्र बॉलीवुड में काम करना चाहता है. उसे लगा था कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान उसे काम दिलवा देंगे इसलिए मुंबई गया था. उसने अपनी बहन के 125 रुपये चुराए, फिर बिना टिकट के मुंबई पहुंच गया. मुंबई पहुंचने के बाद वह सलमान खान के घर अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करने लगा. सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया. फिर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. मुंबई पुलिस ने उससे पूछताछ की. डिटेल नोट करने के बाद खाना खिलाकर दुर्ग वापस भेज दिया.

जितेंद्र के पिता ने कहा, ‘मेरे लिए यही सकून की बात यह कि मेरा बेटा वापस आ गया. अगर किसी वजह से वह फंस जाता तो लाइफ खत्म हो जाती. फिलहाल सलमान खान के साथ जो घटना घट रही है, उसे सोचकर मैं परेशान था कि मेरे बेटे के साथ कुछ न हो. हालांकि मेरा बेटा जॉब के सिलसिले में गया था. यह सोचकर गया था कि उसे जॉब पाना है लेकिन किसी के घर में जबर्दस्ती घुसना सही तरीका नहीं है. मैसेज करके या लेटर लिखकर परमिशन लेकर आप किसी के घर में जा सकते हैं.’

‘भाभी से मेरे संबंध तो हैं मगर’ कमरे में पकड़ा गया देवर, भीड़ ने कहा ‘शादी कर लो’, रोने लगा युवक, और फिर

20 मई को मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के फैन जितेंद्र कुमार ने घुसने की कोशिश की. सलमान से मिलने की चाह में वह थाने पहुंच गया था.

सलमान खान के घर में जबर्दस्ती क्यों घुसे?

इस सवाल पर जितेंद्र ने कहा, ‘घर से पैसा चोरी करके रेलवे स्टेशन गया. फिर ट्रेन से मुंबई गया. शाम के समय गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा लेकिन सुरक्षागार्डों ने पकड़ लिया. मैंने अपना फोन तोड़ दिया. पुलिस ने पकड़ा. बाद में पुलिस ने खाना खिलाकार छोड़ दिया. मैं सलमान खान के जैसा बनना चाहता हूं. उनका बड़ा फैन हूं. सलमान खान से तो मुलाकात नहीं हुई. गैलेक्सी का गेट खुला था, एक गाड़ी अंदर जा रही थी तो उसके बगल से मैं घुसने लगा लेकिन पकड़ा गया.’

सलमान खान को क्या संदेश देना चाहते हैं?

जितेंद्र : मैं सलमान खान को यह संदेश देना चाहता हूं कि वो मुझे बॉलीवुड में कुछ काम दिला दें. मैं अपने किए पर शर्मिंदा हूं. क्षमा चाहता हूं. अगली बार मैं उनसे अप्वाइंटमेंट लेकर मिलने जाऊंगा.

About the Author

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homechhattisgarh

सलमान खान के घर में घुसने वाlले जिंतेंद्र के पिता बोले – ‘मेरा बेटा तो…’

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18