Home मनोरंजन समाचार संजय दत्त की बायोपिक संजू नहीं आई थी बहन प्रिया को पसंद,...

संजय दत्त की बायोपिक संजू नहीं आई थी बहन प्रिया को पसंद, कहा- मां और परिवार के साथ…

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/MixCollage-22-Apr-2025-10-31-AM-8992_1745298086237_1745298090546.jpg

संजय दत्त की बायोपिक संजू को दर्शकों से तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन एक्टर की बहन प्रिया को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
संजय दत्त की बायोपिक संजू नहीं आई थी बहन प्रिया को पसंद, कहा- मां और परिवार के साथ...

संजय दत्त की बायोपिक संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म में काफी अच्छी कमाई की थी। अब संजय की बहन प्रिया दत्त ने बताया कि वह फिल्म से निराश थीं। उन्हें लगता है कि फिल्म में उनके भाई की जितनी दिक्कतें थी वो अच्छे से नहीं दिखी हैं। इसके अलावा उन्हें यह भी नहीं पसंद आया कि फिल्म में संजय और उनके पैरैंट्स का बॉन्ड भी कम दिखा है।

क्यों नहीं प्रिया खुश

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने कहा कि वह यही सोच रही हैं कि क्यों संजय का उनकी मां और परिवार के साथ बॉन्ड पर फोकस नहीं किया गया और सिर्फ एक दोस्त पर किया गया।

प्रिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है फिल्म ने इंसाफ नहीं किया, काफी चीजों पर काम किया जा सकता था। काफी चीजें थी। यहां तक की पिता और बेटे के साथ भी रिलेशनशिप में काफी चीजें थी दिखाने को।’

ये भी पढ़ें:संजय दत्त के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, माधुरी संग जोड़ी ने भी नहीं दिखाया कमाल

संजय से शेयर की थी अपनी बात

प्रिया से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजकुमार के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लालच आ गया था, लेकिन मुझे लगा उनका कोई अलग कॉन्सेप्ट है। मैंने उन्हें कभी कॉल नहीं किया। उनका फोकस सिर्फ संजू पर था। शायद उन्हें बहुत सारे पात्रों को एक साथ मिलाना पड़ा। मुझे लगता है यह एंटरटेनमेंट के लिए था। मुझे रणबीर कपूर इसमें पसंद आए। उन्होंने संजू का किरदार अच्छा किया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बायोपिक थी। वो सिर्फ फिल्म थी।’ प्रिया ने कहा कि उन्होंने अपनी फीलिंग्स भाई संजय को बताए थे तो उन्होंने इस पर इसमें कहा था कि तो अब?

SOURCE : LIVE HINDUSTAN