Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/MixCollage-22-Apr-2025-10-31-AM-8992_1745298086237_1745298090546.jpgसंजय दत्त की बायोपिक संजू को दर्शकों से तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन एक्टर की बहन प्रिया को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

संजय दत्त की बायोपिक संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म में काफी अच्छी कमाई की थी। अब संजय की बहन प्रिया दत्त ने बताया कि वह फिल्म से निराश थीं। उन्हें लगता है कि फिल्म में उनके भाई की जितनी दिक्कतें थी वो अच्छे से नहीं दिखी हैं। इसके अलावा उन्हें यह भी नहीं पसंद आया कि फिल्म में संजय और उनके पैरैंट्स का बॉन्ड भी कम दिखा है।
क्यों नहीं प्रिया खुश
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने कहा कि वह यही सोच रही हैं कि क्यों संजय का उनकी मां और परिवार के साथ बॉन्ड पर फोकस नहीं किया गया और सिर्फ एक दोस्त पर किया गया।
प्रिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है फिल्म ने इंसाफ नहीं किया, काफी चीजों पर काम किया जा सकता था। काफी चीजें थी। यहां तक की पिता और बेटे के साथ भी रिलेशनशिप में काफी चीजें थी दिखाने को।’
संजय से शेयर की थी अपनी बात
प्रिया से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजकुमार के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लालच आ गया था, लेकिन मुझे लगा उनका कोई अलग कॉन्सेप्ट है। मैंने उन्हें कभी कॉल नहीं किया। उनका फोकस सिर्फ संजू पर था। शायद उन्हें बहुत सारे पात्रों को एक साथ मिलाना पड़ा। मुझे लगता है यह एंटरटेनमेंट के लिए था। मुझे रणबीर कपूर इसमें पसंद आए। उन्होंने संजू का किरदार अच्छा किया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बायोपिक थी। वो सिर्फ फिल्म थी।’ प्रिया ने कहा कि उन्होंने अपनी फीलिंग्स भाई संजय को बताए थे तो उन्होंने इस पर इसमें कहा था कि तो अब?
SOURCE : LIVE HINDUSTAN