Source :- KHABAR INDIATV
‘छोटा छतरी’ और ‘असलम भाई’ बन लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना चुके जॉनी लीवर कई बार ये साबित कर चुके हैं कि वह बॉलीवुड के कॉमेडी किंग हैं। इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन का जिक्र जब भी होता है तब सबसे पहला नाम जॉनी लीवर का ही याद आता है। उनके डायलॉग से लेकर किरादर तक, आज भी हमारे दिमाग में जिंदा हैं। कॉमेडी की दुनिया में अपने दम पर खास पहचान बनाने वाले जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। वह आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। इन दिनों मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
कभी जिंदगी से परेशान जॉनी करना चाहता था सुसाइड
अपने करियर के शुरुआती दौर में जॉनी लीवर ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है। कभी सड़क पर पेन बेचकर गुजारा करने वाले जॉनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके जॉनी लीवर ने अपने करियर में ‘दिलवाले’, ‘गोलमन अगेन’, ‘मेला’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’ और ‘खट्टा मीठा’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर सभी को खूब हंसाया है। लेकिन, इस एक्टर ने आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ दिया, जिंदा रहने के लिए सड़कों पर पेन बेचे और यहां तक कि एक बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी। ‘हाउसफुल 5’ के अभिनेता का सफर आसान नहीं था। बीयर बाइसेप्स के साथ एक इंटरव्यू में, जॉनी लीवर ने बताया कि कैसे उनके पिता की शराब की लत ने उन्हें परेशान कर दिया था और 13 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। बॉलीवुड में आने से पहले जॉनी संगीत कार्यक्रमों में परफॉर्म करते थे और पुणे की सड़कों पर मिमिक्री करते थे, जहां उन्हें अशोक कुमार जैसे सितारों की नकल करने के लिए 100 रुपए मिलते थे।
जॉनी लीवर-अक्षय कुमार की जोड़ी फिर करेंगी धमाका
जॉनी लीवर को 350 से ज्यादा फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जिनमें ‘तेजाब’, ‘किशन कन्हैया’, ‘करण अर्जुन’, ‘कुली नंबर 1’ और भी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। उनकी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग ने हर फनी रोल को लोगों का फेवरेट बना दिया है। ‘नरसिम्हा’ का टैंपू दादा, ‘करन अर्जुन’ का लिंगैया, ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का दिलदार सरदार बलवंत सिंह, ‘नायक’ का कैमरामैन टोपी उनके हिट कॉमेडी रोल में से एक हैं। ‘हाउसफुल 5’ में जॉनी लीवर के साथ अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, फरदीन खान, चंकी पांडे, निकितन धीन, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और सोनम बाजवा नजर आने वाले हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV