Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, ANI
स्कोरबोर्ड पर गुजरात टाइटंस के 209 रन टंगे थे.
अंक तालिका में 9वें पायदान पर खड़े राजस्थान रॉयल्स के लिए यह रनों का पहाड़ सा लग रहा था.
कुछ दिन पहले इसी गुजरात टीम के 217 रनों के आगे राजस्थान की टीम ने घुटने टेक दिए थे और वो मुक़ाबला 58 रनों से हार गई थी.
लेकिन 28 अप्रैल 2025 की रात एक 14 साल के लड़के वैभव सूर्यवंशी ने मैच की स्क्रिप्ट अपने बल्ले से लिखने की ठानी थी.
आईपीएल के केवल दो मैच का अनुभव लेकर पिच पर उतरे वैभव के सामने टीम इंडिया के धुरंधर मोहम्मद सिराज थे.
उनकी पहली गेंद को स्ट्रेट ड्राइव से छक्का जमाने के बाद वैभव अगली कुछ गेंदें पढ़ते रहे. सात गेंदों तक उनके बल्ले से महज़ नौ रन निकले थे.
फिर आया तूफ़ान

इमेज स्रोत, ANI
फिर आया वो चौथा ओवर जिसमें वैभव ने अपने इरादे साफ़ कर दिए. ये ओवर 100 से अधिक टेस्ट और 100 से अधिक आईपीएल मैचों के अनुभवी ईशांत शर्मा डाल रहे थे.
वैभव ने पहली गेंद- हुक कर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर छक्का, दूसरी गेंद- मिडविकेट बाउंड्री पर छक्का, तीसरी गेंद- चौका, पांचवीं गेंद- थर्ड मैन बाउंड्री पर एक और छक्का, छठी गेंद पर एक और चौका जमाया.
इस ओवर में कुल 28 रन बने और यह ईशांत के आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ.
चार ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार चला गया.
पांचवें ओवर में वैभव ने दो छक्का और एक चौका जमा कर केवल 17 गेंदों पर आईपीएल के इस सीज़न की सबसे तेज़ फ़िफ़्टी जमाई. टीम का स्कोर 16.20 के रन रेट से 81 रन हो गया.
वैभव की तूफ़ानी पारी से आवश्यक रन रेट 10.50 से घटकर 8.60 पर आ गया.
फिर आया मैच का 10वां ओवर. शुभमन गिल की जगह गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद ख़ान ने गेंद करीम जन्नत को थमाई.
गुजरात के लिए आईपीएल में डेब्यू कर रहे अफ़ग़ानिस्तान के इस अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह ओवर बुरे सपने जैसा साबित हुआ.
वैभव ने इस ओवर की सभी छह गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. पहली गेंद- स्क्वायर लेग पर छक्का, दूसरी गेंद- डीप पॉइंट पर चौका, तीसरी गेंद- डीप स्क्वायर लेग पर छक्का, चौथी गेंद- स्ट्रेट ड्राइव से चौका, पांचवीं गेंद- लॉन्ग ऑफ़ पर चौका, छठी गेंद- डीप मिड विकेट पर फिर एक छक्का.
वैभव ने इस ओवर में तीन छक्के और इतने ही चौके समेत 30 रन बटोरे.
राशिद ख़ान के अगले ओवर में जैसे ही उन्हें स्ट्राइक मिली उन्होंने गेंद एक बार फिर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया और इस तरह 11 छक्के और सात चौके के साथ आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक अपने नाम किया.

द्रविड़ व्हीलचेयर से उठ खड़े हुए
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए ‘अनुमति देंऔर जारी रखें’ को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वैभव के इस कारनामे पर तालियों से पूरा स्टेडियम गूंज रहा था, हर एक शख़्स वैभव के सम्मान में खड़ा था.
जब 1996 में शाहिद अफ़रीदी ने वनडे में केवल 37 गेंदों में शतक जमाया था तब वो अविश्वसनीय लगा था लेकिन बीती रात 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो किया वो अकल्पनीय था.
वैभव अपनी पारी में एक रन और जोड़कर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसके साथ ही आईपीएल के 18 सालों में देखी गई अब तक की सबसे अद्भुत पारी ख़त्म हो गई.
पवेलियन लौटने से पहले यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नीतीश राणा ने उन्हें गले लगाया तो सिराज, साई सुदर्शन समेत गुजरात टाइटंस के कई खिलाड़ियों ने पास जाकर बधाई दी.
मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर शास्त्री बोले, ‘क्या ग़ज़ब की पारी थी.’ शास्त्री के साथ कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर डेरेन गंगा ने कहा, “एक ऐतिहासिक पारी समाप्त हुई. यह बहुत बहुत ख़ास पारी थी.”
शतकीय पारी पर क्या बोले वैभव सूर्यवंशी?

इमेज स्रोत, ANI
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद कहा कि यह आईपीएल की तीसरी पारी में उनका पहला शतक है.
वे बोले, “बहुत अच्छा लग रहा है. आईपीएल में शतक लगाना सपने के सच होने जैसा है. पिछले तीन-चार महीने से जो मेहनत कर रहा था, अब उसकी नतीजा देखने को मिल रहा है.”
जब उनसे ये पूछा गया कि सामने विश्वस्तरीय गेंदबाज़ों को देख कर क्या लगता है, तो उन्होंने कहा, “मैं ज़्यादा ध्यान नहीं देता हूं, बस गेंद पर फ़ोकस करता हूं.”
जब उनसे ये पूछा गया कि अब गेंदबाज़ उन्हें निशाना बनाएंगे तो वैभव बोले, “मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं, बस अपने गेम पर ध्यान दे रहा हूं.”
सचिन, युवराज समेत कई दिग्गज हुए वैभव की पारी के मुरीद

इमेज स्रोत, @iamyusufpathan
वैभव के इस तूफ़ानी शतक पर हर कोने से प्रशंसा के शब्द आ रहे हैं.
वैभव को बधाई देने वालों में यूसुफ़ पठान भी शामिल रहे जिनके 37 गेंद के शतक के रिकॉर्ड को सूर्यवंशी ने पीछे छोड़ा.
यूसुफ़ पठान ने लिखा, “नन्हे #वैभवसूर्यवंशी को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने मेरे द्वारा बनाया गया किसी भी भारतीय के सबसे तेज़ @IPL शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया! यह देखना और भी ख़ास है क्योंकि ये कारनामा उन्होंने उसी टीम @rajasthanroyals के लिए खेलते हुए किया, जैसा मैंने किया था. इस फ़्रेंचाइज़ी में सचमुच युवाओं के लिए कुछ जादू है. अभी लंबा सफ़र तय करना है, चैम्पियन!”
वहीं युवराज सिंह ने लिखा, “आप 14 साल की उम्र में ये क्या कर रहे थे? ये बच्चा तो बिना पलक झपकाए दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों को चुनौती दे रहा है! वैभव सूर्यवंशी- ये नाम याद कर लीजिए! बेख़ौफ़ अंदाज़ में खेलना. नई पीढ़ी को इस तरह चमकते देखकर गर्व है!”
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “वैभव का बेख़ौफ़ तरीका, बल्ले की तेज़ी, गेंद की लंबाई को तुरंत भांपना, और अपने शॉट में पूरी ताक़त झोंक देना, उनकी बहुत अच्छी पारी का ये ही जादुई फ़ॉर्मूला था. अंतिम परिणाम: 38 गेंदों में 101 रन. बहुत बढ़िया खेले वैभव!”
पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने लिखा, “एक युवा भारतीय क्रिकेटर द्वारा अविश्वसनीय क्रिकेट खेली गई. वैभव सूर्यवंशी को आज रात लॉन्च किया गया है.”
मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग बोले, “पहले साल ही शतक बनाना, वो भी जब आप केवल 14 साल की उम्र के हों, दुनिया भर की किसी लीग में ऐसा होते नहीं सुना.”
तो यशस्वी जायसवाल ने कहा, “आज वो पूरे रंग में थे और मैं दूसरे छोर से उनके शॉट्स को एन्जॉय कर रहा था.”
रिकॉर्ड बुक
अपनी शतकीय पारी से राजस्थान को जीत दिलाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स तोड़े और जोड़े.
- आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जमाने वाले भारतीय, यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
- आईपीएल का दूसरा सबसे तेज़ शतक है. सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल (30 गेंद) के नाम दर्ज है.
- 14 साल 32 दिन की उम्र में वैभव टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने
- वैभव के 93.06% रन (101 में से 94 रन) चौकों या छक्कों से आए. टी20 में बने शतकों में ये सर्वाधिक प्रतिशत है
इसके अलावा करीम जन्नत के ओवर में वैभव ने 30 रन बनाए. किसी भी आईपीएल बॉलर के करियर के पहले ओवर में ये नया रिकॉर्ड है.
15.5 ओवर में राजस्थान ने 210 रन बना कर जीत हासिल की. यह टी20 में 200 से अधिक के स्कोर को चेज़ करने के लिए लिया गया सबसे कम ओवर का नया रिकॉर्ड है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS