Home मनोरंजन समाचार विवियन के खिलाफ घरवालों ने खोला मोर्चा, इन लोगों ने किया नॉमिनेट,...

विवियन के खिलाफ घरवालों ने खोला मोर्चा, इन लोगों ने किया नॉमिनेट, अविनाश-ईशा भी आए निशाने पर

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/Vivian_Dsena__1734928367738_1734928368088.jpg

बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी तेजी से बढ़ रही है। शो अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला काफी तगड़ा हो गया है। जीत हासिल करने के लिए वो रिश्तों का भी लिहाज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों अपने ही दोस्तों से धोखा खाकर दिग्विजय सिंह घर से बेघर हुए हैं। वहीं, अब घर में फिर से नॉमिनेशन की जंग शुरू हो गई है। कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए उन्हें नॉमिनेट करते नजर आए।

कशिश ने छोड़ा विवियन पर तीर

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के शुरुआत में कशिश कपूर, विवियन पर वार करते हुए कहती हैं, ‘ये कभी अपनी बात को लेकर सामने नहीं आते, इसके लिए इन्हें सबने टोका है। अगर शिल्पा ने इन्हें टाइम गॉड नहीं बनाया होता तो चाहत इन्हें फालतू का भाव नहीं दे रही होती, तो इनका अस्तित्व खत्म हो जाता।’

विवियन ने किया पलटवार

कशिश की बात सुनकर विवियन कहते हैं, ‘मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं। आपको पता है आप क्या कर रही हो।’ इस पर कशिश ने कहा,’आपसे ज्यादा।’ विवियन बोले, ‘आप अपना ज्यादा अपने पास रखिए, मैं अपने कम में खुश हूं।’ कशिश बोलती हैं कि आप विवियन डीसेना नाम चला रहे हैं, इंडिविजुअल नहीं। कशिश के अलावा चुम दरांग और रजत दलाल ने भी विवियन को नॉमिनेट किया। वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN