Home मनोरंजन समाचार विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल तो घबरा गईं अनुष्का शर्मा,...

विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल तो घबरा गईं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस के रिएक्शन कैमरे में हुए कैद

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/MixCollage-24-May-2025-06-56-AM-8957_1748049960079_1748049969312.jpg

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह विराट कोहली को मैच में सपोर्ट करने आईं। विराट जब बैटिंग कर रहे थे तब बॉल उनके हेलमेट पर लग गई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल तो घबरा गईं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस के रिएक्शन कैमरे में हुए कैद

आईपीएल के हाल ही में हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के कई मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वो मोमेंट चर्चा में है जब विराट के हेलमेट पर बॉल लग जाती है। दरअसल, जब मैच खेलते वक्त बॉल विराट के हेलमेट पर लग जाती है तब अनुष्का शर्मा को जो रिएक्शन था वो कैमरे में कैद हो गया। अनुष्का काफी परेशान हो जाती हैं।

अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वह डर गई थीं कि कहीं विराट को लगी ना हो। फैंस अनुष्का की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं अनुष्का का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जब विराट आउट हो जाते हैं तो वह काफी दुखी होती हैं और अपना चेहरा हाथ से कवर देती हैं।

अनुष्का हमेशा विराट को सपोर्ट करने आती हैं। हाल ही में वह और विराट, प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे और दोनों की फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं।

अवनीत की फोटोज लाइक

इससे पहले विराट एक विवाद में फंस गए थे जब उनके इंस्टाग्राम से एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटोज लाइक हो गईं। जब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब विराट ने सोशल मीडिया पर स्पेशयली पोस्ट कर बताया था कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ग्लिच की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि अनुष्का ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था।

ये भी पढ़ें:अनुष्का ने शेयर किया टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा पोस्ट, वायरल वीडियो में दिखीं इमोशनल

वहीं सिंगर राहुल वैद्य ने विराट का मजाक बनाया था और उन्हें जोकर तक कहा था। राहुल ने यह भी कहा था कि विराट ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है। काफी दिन विराट को लेकर नेगेटिव बोलने के बाद फिर राहुल ने एक दिन बताया कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN