Home मनोरंजन समाचार रेप केस में फंसे एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत...

रेप केस में फंसे एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

6
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 16, 2025, 22:40 IST

Ajaz Khan Rape Case: एजाज खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं. उन पर एक एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्…और पढ़ें

एजाज खान पर एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप.

हाइलाइट्स

  • एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई.
  • रेप केस में एजाज खान की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी.
  • ‘हाउस अरेस्ट’ शो के विवादित एपिसोड हटाए गए.

नई दिल्ली: बलात्कार के गंभीर मामले में आरोपी एक्टर एजाज खान को बड़ा झटका लगा है. मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट ने शुक्रवार 16 मई को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. एजाज खान के खिलाफ मामला मुंबई के चारकोप थाने में दर्ज किया गया था. एक एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एजाज खान ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और आर्थिक तथा प्रोफेशनल मदद देने का झूठा वादा किया.

एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. हालांकि, पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए अदालत से कहा कि अगर उन्हें जमानत मिलती है, तो वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. कोर्ट ने पुलिस की दलील से सहमति जताते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एजाज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है. माना जा रहा है कि अब एजाज खान की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सकती है.

केस के बाद गायब हो गए थे एजाज खान
जब मुंबई के चारकोप थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, तब एक्टर एजाज खान लापता हो गए थे. चारकोप पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया था. इससे पहले, मई की शुरुआत में अंबोली पुलिस ने उन्हें समन भेजा था. एजाज खान पर रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है, जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ आम लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला था. विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इससे पहले, 2 मई को एजाज खान को समन जारी हुआ था. उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

रेप केस में फंसे एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18