Home खेल समाचार ये है गुजरात की जीत का मंत्र, इस स्ट्रेटजी पर खेलकर जीत...

ये है गुजरात की जीत का मंत्र, इस स्ट्रेटजी पर खेलकर जीत रही है मुकाबले

5
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम इस साल के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वैसे तो इस टीम ने आईपीएल के अपने पहले ही साल में खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन पिछले दो साल टीम के लिए कुछ खास नहीं गए। टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल 2022 का आईपीएल जीता था। लेकिन अब कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। ऐसे में उनकी ना केवल बल्लेबाज, बल्कि कप्तान के तौर पर भी परीक्षा हो रही है। टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले नंबर पर है और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे। इस बीच टीम की जीत का मंत्र पता चला गया है। टीम एक अलग ही रणनीति पर चल रही है और वो मैच जिताने के लिए काफी साबित हो रही है। 

गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाज ही जिता दे रहे हैं मैच

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए टॉप 3 बल्लेबाज ही उन्हें मैच जिताने के लिए काफी हैं। टीम की रणनीति है कि शुरुआत धीमी की जाए। कम से कम दो ओवर तक सलामी बल्लेबाज पिच को देखते और समझते हैं, पिच जिस तरह का व्यवहार करती है, उसके बाद बल्लेबाज उसी पेस पर रन बनाना शुरू करते हैं। पहले दो ओवर में ही उन्हें पता चल जाता है कि ये पिच कितने रन की है और उसी को लक्ष्य बनाकर टीम अपना टारगेट सेट करती है। जहां एक ओर मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और बाकी टीमें पहली ही बॉल से गेंदबाजों पर हमला बोलती है, वहीं गुजरात की टीम अहिस्ता अहिस्ता रन बनाती है और उसके बाद बीच के ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती है। 

गुजरात की सलामी जोड़ी है कमाल की

टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन का टेंपरामेंट भी देखने लायक होता है। बड़े से बड़े गेंदबाज को भी वे बड़े आराम से खेलते हैं और उसके ओवर खत्म करा देते हैं। हर टीम में कम से कम दो तीन गेंदबाज ऐसे जरूर होते हैं, जो थोड़े हल्के होते हैं, उन्हीं के ओवर में टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती है। ये स्ट्रेटजी अभी तक तो टीम के लिए काफी कारगर रही है। अगर शुरुआती ओवर में विकेट ना गवांए जाएं और रन कम भी बनें तो भी चलता है, आखिरी के ओवर्स में रन आसानी से बन ही जाते हैं, अगर विकेट हाथ में हो। अभी तक शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जॉस बटलर ही टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा रहे हैं। मिडल आर्डर की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी है। 

गेंदबाजी भी कर रही है गुजरात के लिए कमाल का प्रदर्शन

टीम की गेंदबाजी यूनिट भी कमाल की है। प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में किसने सोचा था कि वे पर्पल कैप जीत लेंगे। अभी तक आधा आईपीएल हुआ है, लेकिन प्रसिद्ध् इसके लिए सबसे बड़े और तगड़े दावेदार हैं। राशिद खान ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन उनकी कमी महसूस ही नहीं हो रही है। मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा भी अपनी टीम के लिए काम कर रहे हैं। फिलहाल तो टीम शानदार खेल दिखा रही है, लेकिन आगे क्या होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV