Source :- LIVE HINDUSTAN
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर से मिले जेट पर सवाल पूछे जाने पर नाराज हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार को इस सवाल के लिए काफी सुनाया और उसके पूरे नेटवर्क की जांच करवाने की बात कही।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों अपनी छवि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को वाइट हाउस में बुलाकर उनसे असहज करने वाले सवाल पूछने की बनाते जा रहे हैं। बुधवार को मिलने आए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा के साथ भी वह यही कर रहे थे। लेकिन ठीक उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछ लिया कि कतर से तोहफे में मिले बोइंग 747 के बारे में उनकी क्या योजना है। इस सवाल को सुनने के बाद ट्रंप भड़क गए और इसे अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ हिंसा और नस्लवादी कानूनों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से भटकाने का तरीका करार दे दिया।
इतना ही नहीं ट्रंप ने रिपोर्टर के पूरे मीडिया नेटवर्क पर भड़कते हुए कहा कि इस पूरी कंपनी की जांच की जानी चाहिए। ट्रंप ने रिपोर्टर पर भड़कते हुए कहा, “आप किस बारे में बात कर रहे हैं?.. आप जानते हैं आपको यहां से चले जाने की जरूरत है.. इसका कतर से मिलने वाले जेट से क्या लेना-देना है? वह संयुक्त राज्य वायु सेना को एक जेट दे रहे हैं, जो कि एक अच्छी बात है… लेकिन इस समय पर हम अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं। और आप उन मुद्दों से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।”
ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने रिपोर्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप एक भयानक रिपोर्टर हैं, एक रिपोर्टर के तौर पर जो होना चाहिए वह आपके पास नहीं है। आप इतने समझदार नहीं है। आपको अपने स्टूडियो में वापस जाना चाहिए और ब्रायन रॉबर्ट्स और उस जगह को चलाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए। “
ट्रंप ने कतर से मिले तोहफे का बचाव करते हुए कहा कि बिल्कुल हम कतर से मिले विमान की बात कर सकते हैं। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका को तोहफा दिया है जो कि एक बहुत अच्छी बात है। लेकिन उन्होंने जेट के अलावा 5.1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश भी किया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN