Home टेक न्यूज़ मौका! कल ₹21,999 में खरीदें Stylus के साथ आने वाला Motorola का...

मौका! कल ₹21,999 में खरीदें Stylus के साथ आने वाला Motorola का पहला फोन, जानें खरीदें या नहीं?

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Motorola कल भारत में अपने पहले Stylus वाले फोन को सेल करने वाली है। Moto Edge 60 Stylus की सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है।

Motorola एक बार फिर अपने इनोवेटिव और दमदार डिजाइन के लिए सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल ही में अपना पहला Stylus वाला फोन Moto Edge 60 Stylus को लॉन्च किया है। अब यह फोन कल 23 अप्रैल को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। पहली सेल फोन पर कुछ स्पेशल ऑफर्स मिल रहे हैं जिनका फायदा उठाकर आप फोन को थोड़ी कम कीमत में खरीद पाएंगे। Moto Edge 60 Stylus की सेल कल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिये शुरू होगी। यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है। चलिए अब आपको बताते हैं Edge 60 Stylus पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स:

Motorola Edge 60 Stylus की फर्स्ट सेल ऑफर्स

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस को भारत में केवल एक 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी है। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन पैनटोन जिब्राल्टर सी और पैनटोन सर्फ द वेब कलर ऑप्शन में पेश किया है।

फोन की फर्स्ट सेल में ग्राहक 1000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं। साथ ही एक्सिस बैंक और आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके फुल ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। जिससे हैंडसेट को 21,999 रुपये में बेचा जा सकेगा। रिलायंस जियो यूजर्स फोन खरीदने पर 2000 रुपये तक का कैशबैक और शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील सहित 8000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम फोन

Motorola Edge 60 Stylus को क्या खरीदना चाहिए?

Motorola के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है स्टाइलस का सपोर्ट। यह फीचर अभी तक केवल कुछ प्रीमियम फोन में देखने को मिलता था। Motorola इसे मिड-रेंज सेगमेंट में लेकर आया है। स्टाइलस के ज़रिए आप कर सकते हैं ये काम: नोट्स लेना, स्केच बनाना, स्क्रीनशॉट पर लिखना, ऐप्स को जल्दी लॉन्च करना, हाथों से लिखी गई चीज़ों को टेक्स्ट में बदलना। यह फीचर स्टूडेंट्स, डिज़ाइनर्स, और बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए काफी मददगार हो सकता है। ऐसे में अगर आप मिड-रेंज में स्टाइलस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है।

Motorola Edge 60 Stylus की खासियतें

फोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले का कलर आउटपुट शार्प और ब्राइट है, जिससे मूवी देखना, गेम खेलना या स्क्रॉलिंग करना काफी स्मूद लगता है। Motorola ने इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिल रही है।

ये भी पढ़ें:ASUS लाया दो जोरदार Laptops; ग‍िरने पर न टूटेगा, न पानी में होगा खराब

कैमरा की बात करें तो Edge 60 Stylus फोन में 50MP का OIS कैमरा (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) दिया गया है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी भी क्लियर आती है। साथ में है 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक डेप्थ सेंसर। सेल्फी के लिए मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट मोड, AI ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स इसे ऑलराउंड कैमरा फोन बना देते हैं। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से चल जाती है। साथ ही आपको मिलती है 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग, जो कुछ ही मिनटों में फोन को आधे से ज़्यादा चार्ज कर देती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN