Home मनोरंजन समाचार मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की आखिरी वॉर्निंग, जारी होगा गैर-जमानती वारंट

मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की आखिरी वॉर्निंग, जारी होगा गैर-जमानती वारंट

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 01, 2025, 09:49 IST

Hotel Brawl Case: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर मलाइका अरोड़ा एक बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है. इस मामले में उनकी बहन अमृता अरोड़ा काभी नाम है…और पढ़ें

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा इस केस में अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं.

हाइलाइट्स

  • मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की आखिरी चेतावनी मिली.
  • मामला 2012 के होटल झगड़े से जुड़ा है.
  • 9 जुलाई को कोर्ट में पेश नहीं होने पर गैर-जमानती वारंट जारी होगा.

नई दिल्ली. अपनी फिटनेस के साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुखियों में रहने वालीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बुरी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. कोर्ट के बार-बार कहने पर भी उनके कानों में जू नहीं रेंग रही हैं. मामला 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुए झगड़े से जुड़ा है. जिसमें एक्टर सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा के पति शकील लडक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही शामिल थे. मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मलाइका को आखिरी मौका देते हुए चेतावनी दी है कि अगर वे अगली सुनवाई पर हाजिर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा.

दरअसल, इस केस में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने इससे पहले मार्च और 8 अप्रैल को भी मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वे समन मिलने के बावजूद पेश नहीं हुई थीं. जानकारी के मुताबिक, मलाइका इस बार भी पेश नहीं हुईं और उनके वकील ने कोर्ट में हाजिरी लगाई.

9 जुलाई को होना पड़ेगा कोर्ट में पेश
मलाइका के इस बर्ताव से कोर्ट खासा नाराज हैं. कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जानबूझकर कार्रवाई से बचने की कोशिश हो रही है और अब अगर अगली तारीख पर वह नहीं आईं तो सख्त कदम उठाया जाएगा. कोर्ट ने कहा, ‘उन्हें इस केस की जानकारी होने के बावजूद वे पेश नहीं हो रही हैं’. कोर्ट ने साफ-साफ शब्दों में कहा, ‘अगर वे अगली तारीख पर भी नहीं आईं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा’. एक्ट्रेस को आखिरी मौका देते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई के लिए निर्धारित की है.

29 अप्रैल तक कोर्ट ने मांगी थी रिपोर्ट
कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में ही उनके खिलाफ 5,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया था और 29 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी थी. अब उन्हें पेश होने का आखिरी मौका दिया गया है. इस केस में मलाइका के साथ-साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा और बाकी लोग भी गवाह बनाए गए हैं.

अमृता अरोड़ा दर्ज करा चुकी हैं बयान
29 मार्च को अमृता अरोड़ा कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि जब वे लोग डिनर कर रहे थे, तभी एक शख्स उनके पास आकर जोर-जोर से बोलने लगा और चुप रहने को कहा. अमृता ने बयान में कहा कि कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि वही शख्स सैफ अली खान से मारपीट करने लगा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि झगड़ा पहले बहस से शुरू हुआ था जो बाद में हाथापाई में बदल गया.

क्या है पूरा मामला?
सैफ अली खान से जुड़ी यह घटना 22 फरवरी 2012 की है. सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे. उसी दौरान एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ और उनके ग्रुप की तेज आवाज और हंगामे पर आपत्ति जताई. आरोप है कि इसके बाद सैफ ने इकबाल मीर शर्मा को धमकी दी और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक टूट गई. इकबाल ने ये भी आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल को भी पीटा.

homeentertainment

मलाइका अरोड़ा को कोर्ट की आखिरी वॉर्निंग, जारी होगा गैर-जमानती वारंट

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18