Source :- LIVE HINDUSTAN
खबर है कि पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:43 AM

भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दिए जान के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया है। खबर है कि इस परीक्षण पर भारतीय एजेंसियां बारीकी से नजर रख रही हैं। यह ऐसे समय पर हो रहा है, जब मंगलवार को ही जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आशंका जताई जा रही हैं कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।’ सूत्रों ने यह भी कहा, ‘संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN