Source :- LIVE HINDUSTAN
साड़ी के लुक में चार चांद लगा देंगे ऐसे ब्लाउज
साड़ी इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब का बड़ा ही अहम हिस्सा है। डेली वियर से ले कर किसी खास ऑकेजन तक, ये हर मौके पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हालांकि साड़ी के लुक को निखारने में जिसका सबसे ज्यादा रोल होता है, वो है साड़ी का ब्लाउज पीस। साड़ी का ब्लाउज अगर स्टाइलिश तरीके से स्टिच कराया हुआ है, तो ये आपके ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देगा। ऐसे में सही डिजाइन को चूज करना काफी जरूरी है। लेकिन ये पार्ट थोड़ा सा चैलेंजिंग होता है। इसी में आपकी मदद करने के लिए हम यहां कुछ फैंसी ब्लाउज डिजाइन के पैटर्न ले कर आए हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN