Home Latest news ताज़ा खबर बेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की...

बेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

3
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : SOCIAL MEDIA
विमान से टकराई मिनी बस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

इस घटना में कोई नहीं हुआ घायल

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयर पोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि मिनी बस इंडिगो विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। विमान से टकराने के बाद मिनी बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना दो दिन पहले शुक्रवार की है।

रखरखाव के काम में लगी थी मिनी बस

इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार (18 अप्रैल) को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित मिनी बस केम्पेगौड़ा रनवे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया। साथ ही ये भी बताया गया कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जरूरत पड़ी तो की जाएगी आवश्यक कार्रवाई- इंडिगो

इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस का भी बयान सामने आया है। इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, ‘हम बेंगलुरु एयर पोर्ट पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है। जरूरत के अनुसार इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट-पीटीआई)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS