Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 07:56 IST
परेश रावल ने हाल ही में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. दिग्गज एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान वो चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अजय देवगन के पिता…और पढ़ें
परेश रावल ने बताया कि वीरू देवगन की सलाह पर वो पेशाब पीने लगे थे.
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने चोट से उबरने के लिए पेशाब पीने की सलाह मानी.
- वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक पेशाब पीते रहे परेश रावल.
- डॉक्टर भी परेश रावल की तेजी से ठीक होने पर हैरान थे.
नई दिल्ली. परेश रावल ने हाल ही में हैरान करने वाला खुलासा किया. दिग्गज एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने चोट से उबरने के लिए दवाओं की जगह अपना पेशाब पीने का रास्ता अपनाया. ये किस्सा राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ के सेट का है. फिल्म में एक्श सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान परेश रावल घायल हो गए थे जिसके बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए. परेश रावल चोटिल होने के साथ ही काफी डरे हुए भी थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि बस उनका करियर खत्म हो गया.
लल्लनटॉप से बात करते हुए परेश रावल ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तो वीरू देवगन (अजय देवगन के पिता) मुझसे मिलने आए थे. जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वे मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया’. परेश रावल आगे कहते हैं कि वीरू देवगन ने उन्हें हैरान करने वाली सलाह दी थी, लेकिन उससे वो बिलकुल ठीक हो गए थे.
वीरू देवगन की सलाह पर पेशाब पीने लगे थे परेश रावल
वो आगे बताते हैं, ‘उन्होंने मुझे सुबह सबसे पहले अपना पेशाब पीने के लिए कहा. सभी फाइटर्स ऐसा करते हैं. आपको कभी कोई समस्या नहीं होगी, बस सुबह सबसे पहले अपना पेशाब पी लें. उन्होंने मुझे शराब, जो मैंने पहले ही छोड़ दी थी, मटन या तंबाकू का सेवन न करने के लिए कहा. उन्होंने मुझे नियमित खाना खाने और सुबह पेशाब पीने के लिए कहा’.
कारगर साबित हुई थी सलाह
परेश रावल ने सोचा कि अगर उन्हें पेशाब पीना है, तो वे इसे बस निगलेंगे नहीं. वो कहते हैं, ‘मैं इसे बीयर की तरह सिप करूंगा क्योंकि अगर मुझे इसे करना है, तो मैं इसे सही तरीके से करूंगा. मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई, तो डॉक्टर हैरान थे’. डॉक्टर ने एक्स-रे में एक सफेद लाइनिंग देखी, जो यह दर्शाती थी कि यह ठीक हो गया है.
एक्टर ने बताया कि डॉक्टर भी एक्स-रे रिपोर्ट देखकर हैरान थे क्योंकि ऐसी चोट को ठीक होने में लगभग 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वो डेढ़ महीने में ठीक हो गए थे. ये किसी करिश्मे से कम नहीं था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18