Home मनोरंजन समाचार पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के सपोर्ट में उतरीं दीया मिर्जा, दिया रिएक्शन

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के सपोर्ट में उतरीं दीया मिर्जा, दिया रिएक्शन

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 24, 2025, 08:31 IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एक्टर और उनकी फिल्म पर बैन की मांग उठने लगी. बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद…और पढ़ें

दीया मिर्जा ने फवाद खान पर बैन की मांग पर रिएक्शन दिया.

हाइलाइट्स

  • दीया मिर्जा ने फवाद खान का समर्थन किया.
  • दीया ने कला और नफरत को अलग रखने की बात कही.
  • फवाद खान की फिल्म पर बैन की मांग बढ़ी.

नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ भारत में कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पूरे देशभर में पाकिस्तानी एक्टर पर बैन की मांग उठ रही है. अलग-अलग तबकों से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म के खिलाफ आवाज उठ रही है. इस बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फवाद का सपोर्ट करते हुए कला को नफरत से न मिलाने की मांग की थी.

न्यूज18 शोशा के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फवाद खान की पैरवी की और उन्होंने कहा कि हमें कला और स्पोर्ट को इन चीजों से नहीं मिलाना चाहिए. आशावादी होते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में बॉलीवुड पाकिस्तान के साथ मिलकर और भी काम करेगा.

दीया मिर्जा ने किया था फवाद का सपोर्ट
एक्टर पर बैन की मांग के सवाल पर दीया कहती हैं, ‘यह एक राजनीतिक सवाल है.  कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की परिस्थितियां पूरी तरह से एक पॉलिटिकल मुद्दा है. मैंने हमेशा माना है कि कला शांति और सद्भाव का माध्यम है और हमेशा रहना चाहिए. हमें कभी भी कला और खेल को नफरत के साथ उलझने या मिलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. यह अच्छी बात है कि फवाद फिर से फिल्म में हैं, आप जानते हैं कि हम जल्द ही देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि इससे दोनों देश को एक साथ काम करने के और मौके मिलेंगे’.

हमले के पहले से उठ रही थी बैन की मांग
हालांकि फवाद खान की फिल्म पर बैन की मांग पहलगाम हमले से पहले से उठ रही है और दीया मिर्जा का ये इंटरव्यू भी हमले से पहले लिया गया था. अब बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म के खिलाफ आवाज और बुलंद हो गई है. लोगों ने फिल्म को देश में रिलीज न होने देने की बात कही है.

बता दें, अबीर गुलाल फवाद खान की बॉलीवुड में कमबैक फिल्म है. वो आखिरी बार साल 2016 में करण जौहर की फिल्म ए-दिल है मुश्किल में नजर आए थे. फिल्म की रिलीज के वक्त भी पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग उठ रही थी औऱ देश भर में हुए विरोध के बीच एक्टर की फिल्म रिलीज तो हुई थी, लेकिन उन्हें ऑडियंस का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.

homeentertainment

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के सपोर्ट में उतरीं दीया मिर्जा, दिया रिएक्शन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18