Source :- LIVE HINDUSTAN
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है। पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने कड़ी कार्रवाई का वादा किया है। इस हमले ने कश्मीर की शांति और पर्यटन को निशाना बनाया है। महबूबा मुफ्ती ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत को एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। उन्होंने कहा कि उनका देश अपनी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल मुनीर ने जीएचक्यू में 15वीं राष्ट्रीय कार्यशाला बलूचिस्तान के प्रतिभागियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। मुनीर ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान क्षेत्र में और उसके बाहर शांति चाहता है। लेकिन अगर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया जाता है, तो वह अपनी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा।
बयान के मुताबिक, सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म, संप्रदाय या नस्ल को नहीं जानता। इसलिए अटूट राष्ट्रीय एकता के साथ इसका मुकाबला किया जाना चाहिए। मुनीर ने बलूचिस्तान में अशांति का जिक्र करते हुए कहा, ‘आतंकवादी समूह, जो अपने तुच्छ कपटी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बलूच पहचान के नाम पर आतंक फैलाते हैं, वे बलूच सम्मान और देशभक्ति पर एक धब्बा हैं।’ उन्होंने संकल्प जताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां पाकिस्तान के लोगों के समर्थन से आतंकवाद के खतरे से लड़ना जारी रखेंगी।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को सता रहा हमले का डर
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव चरम पर है। आसिफ ने सोमवार को कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा के पास किसी भी स्थान पर हमला कर सकता है। नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेलने का आरोप लगाया। आसिफ ने यह आरोप दोहराया कि नई दिल्ली खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट ने 27 पर्यटकों (मुख्य रूप से हिंदुओं) की नृशंस हत्या की। हमलावरों ने टूरिस्ट स्पॉट की रेकी कर सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN