Home मनोरंजन समाचार पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर का भड़का गुस्सा

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर का भड़का गुस्सा

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 23, 2025, 23:57 IST

पहलगाम में हुए हमलों पर एक जाने- माने पाकिस्तानी सिंगर ने भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने हिंदुओं के साथ ऐसी निर्दयता करने वाले आंतकियों को लेकर लिखा, ‘मानवता इतनी नीचता तक कैसे गिर सकती है?’

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी सिंगर ने पहलगाम हमले पर जताया दुख
  • बोला भयावह दृश्य देखकर मेरा दिल टूट गया
  • पाकिस्तान के राजनायिक थे उस सिंगर के पिता

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. पश्तिम बंगाल में पहले से ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा हैं, जहां से हजारों की तादात में हिंदु पलायन कर रहे हैं. वो आग ठंडी भी नहीं भी नहीं हुई थी कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं को गोलियों से भूल डाला. हमले में 27 पर्यटक धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिए गए. इस भयंकर हिंसा पर सभी एकजुट हुए हैं और स्टार्स ने भी इन हमलों की कड़ीं निंदा दी है. इसी बीच पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले मशहूर सिंगर अदनाम सामी ने भी हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अदनान सामी ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की तस्वीर शेयर कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम हमले की विनाशकारी खबर और भयावह दृश्य देखकर मेरा दिल टूट गया. इतनी खूबसूरत भूमि, राजसी पहाड़ों और शांत घाटियों से भरपूर, नफरत और मूर्खतापूर्ण राजनीतिक एजेंडे के क्रूर हाथों से अपवित्र हो गई है. आशा और वादे से भरी मासूम जिंदगियां बेरहमी से खत्म कर दी गईं, पीछे छोड़ गईं आंसू, टूटे सपने और असहनीय दुख.’

सिंगर ने आगे लिखा, ‘मानवता इतनी नीचता तक कैसे गिर सकती है? प्रकृति की सुंदरता को मानवता के खिलाफ ऐसे भयानक अपराध करने के लिए कैसे विकृत किया जा सकता है? यह दुखद तस्वीर कभी नहीं भूली जाएगी और हमेशा उस बर्बर आतंक की विरासत का प्रतिनिधित्व करेगी जिसने हजारों निर्दोष लोगों की जान ले ली है…’ आगे उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं, जो अब नुकसान और दुख का असहनीय बोझ उठा रहे हैं. उन्हें आगे बढ़ने की ताकत मिले और उनके बिखरते जीवन में सांत्वना लाने के लिए ‘एक बार और हमेशा के लिए न्याय मिले’. ‘हमें इस अध्याय को हमेशा के लिए खत्म करने की जरूरत है!’

बता दें कि अदनान सामी का भले ही पाकिस्तान से नाता हो लेकिन वे अब भारत में ही रहते हैं और उनके पास इंडियन सिटिनजनशिप भी है. पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को 1 जनवरी 2016 को भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई. अदनाम हमेशा ही भारत के हित में ही बोतले हैं और वे जिस देश का नमक खाते हैं, उसके खिलाफ कभी नहीं रहते. सिंगर का जन्म 15 अगस्त, 1973 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ. उनके पिता, अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे और उन्होंने शास्त्रीय तथा जैज संगीत में प्रशिक्षण ली हुई थी.

Also Read: ‘बॉलीवुड को मरम्मत की जरूरत..’ हिंदी सिनेमा की बदहाली पर बोले आमिर खान, कहा, ‘मैं ऐसा बंदा नहीं हूं..’

homeentertainment

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर का भड़का गुस्सा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18