Source :- NEWS18
Last Updated:May 24, 2025, 10:29 IST
Kajra Re Song : ऐश्वर्या राय का दिलकश डांस, अभिषेक बच्चन की स्टाइल और अमिताभ की दमदार मौजूदगी ने मिलकर ‘कजरा रे’ को एक ऐसा जादुई सॉन्ग बना दिया जो आज भी लोगों की जुबान पर है. लेकिन बिग बी को इस गाने को लेकर शक …और पढ़ें
‘कजरा रे’ गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने पहले ‘कजरा रे’ शूट करने से इनकार किया था.
- शाद अली ने अमिताभ को गाना सुनने के लिए मनाया.
- गाना हिट होने पर अमिताभ ने मांगी थी माफी.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का आइकॉनिक सॉन्ग ‘कजरा रे’ भला किसे याद नहीं? साल 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का ये गाना आज भी शादियों और पार्टियों की जान बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को शूट ही नहीं किया गया होता, अगर डायरेक्टर शाद अली अपनी बात पर डटे नहीं रहते. क्या आप यकीन करेंगे अमिताभ बच्चन को इस गाने को लेकर शक में थे और तो और उन्होंने इसे शूट न करने की बात कही थी.
‘कजरा रे’ गाना बॉलीवुड की टॉप गानों में से एक है. इस गाने में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तिगड़ी ने कमाल कर दिखाया था, लेकिन इस गाने को लेकर बिग बी संदेह में थे. हाल ही में SCREEN के साथ बातचीत में, निर्देशक शाद अली ने इस किस्से को याद किया.
यश राज को भी था संदेह
उन्होंने बताया, ‘जब मैंने इसका 8 सेकंड का रिफ सुना… तो मुझे पता था कि यह कमाल करेगा… लेकिन यश राज ने इसे आखिरी नंबर पर रखा था… कि यह सबसे कम लोकप्रिय होगा. अमिताभ बच्चन तो ये तक कह दिया था कि कि यह गाना शूट ही मत करो.’
गाना सुन जब बोले अमिताभ- यह नहीं चलेगा
डायरेक्टर ने आगे बताया कि मुझे यकीन था कि यह गाना हिट होगा और उन्होंने अमिताभ बच्चन को इसे ध्यान से सुनने के लिए मना लिया. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उन्हें सुनने के लिए बुलाया… तो उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा.’ अमिताभ बच्चन को लगा कि गाने में और बेहतर क्रिएटिव इनपुट की जरूरत है. उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की… वह सभी हिस्से जिनसे यह शुरू होता है. मैं चाहता था कि वह इसे गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और शंकर महादेवन को इसे गाने के लिए कहा’. हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने गाने के लिए हां कर दिया, लेकिन उनके मन में संदेह था.
जब शाद के कसा तंज कहा- ‘यह होता है आइटम सॉन्ग’
शाद ने याद किया, ‘बाद में, वह किसी फिल्म के लिए एक गाना शूट कर रहे थे, शायद ‘कभी अलविदा ना कहना’ या कुछ और, मुझे ठीक से याद नहीं और उन्होंने कहा, ‘यह होता है आइटम सॉन्ग.’ हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद गाना बेहद लोकप्रिय हो गया और अमिताभ बच्चन ने शाद से अपनी क्रिएटिविटी पर संदेह करने के लिए माफी मांगी.
डायरेक्टर को मैसेज भेज मांगी थी माफी
डायरेक्टर ने बताया कि अमिताभ ने उन्हें मैसेज किया और कहा- ‘मुझे माफ कर दो, मैंने इसे दूसरी बार सोचा. ऐश्वर्या राय ने इस आइटम नंबर में अपने डांस और एक्सप्रेशंस से ‘कजरा रे’ को तुरंत हिट बना दिया. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को अभिषेक बच्चन की कूल स्टाइल और अमिताभ बच्चन की टाइमलेस स्क्रीन प्रेजेंस ने और भी खास बना दिया. हालांकि शाद ने माना कि अगर इसमें अमिताभ बच्चन नहीं होते तो ये वो कजरा रे वह नहीं होता जो यह है.
About the Author

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18