Home Latest news ताज़ा खबर देहरादून में आयोजित हुई “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, जानें क्या बोले सीएम...

देहरादून में आयोजित हुई “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, जानें क्या बोले सीएम धामी

5
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : YOU TUBE @PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

भारत द्वारा पाकिस्तान में छिपे हुए आतंकी संगठनों को ध्वस्त करने के लिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर की धमक पूरे विश्व में पहुंची, जिससे देश को काफी ख्याति मिली। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबई कार्रवाई में वहां(पाकिस्तान ) के कई एयरबेस उड़ा दिए। इस कार्रवाई से पाकिस्तान घुटना पर आ गया और सीजफायर के लिए भारत के डीजीएमओ के सामने प्रस्ताव रखा।  फिलहाल दोनों देश इस पर सहमति बनाए हुए हैं। अब देश में अलग-अलग जगहों, अलग-अलग राज्यों में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। ऐसे ही उत्तराखंड में भी “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई। यात्रा के उपरांत एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा जनसमुद्र आज देहरादून की सड़कों पर है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। 

सीएम ने कहा,” ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के लिए भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना, बीएसएफ और उनके सभी सशस्त्र सुरक्षाबलों के वीर जवानों को अपनी तथा देवभूमि उत्तराखंड के समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं जिनके मजबूत नेतृत्व में और स्पष्ट नीति के कारण ही आंतकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।” 

‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने प्रत्येक भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया’

उन्होंने आगे कहा, “आज तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में आप सभी के साथ चलते हुए मैंने महसूस किया कि इस यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दे रही है। आप सभी का जोश इस बात का प्रमाण है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने प्रत्येक भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”  

‘अभूतपूर्व साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया’

सीएम ने कहा, “हमारी सेनाओं ने अभूतपूर्व साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को, उनकी प्रयोगशालाओं को सटीक रणनीति के साथ उन्हीं के घर में जाकर एक-एक ठिकाने को नष्ट किया। इसमें 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा किया गया।” 

https://youtube.com/watch?v=&rel=0

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- भारत के जवानों के शौर्य का लोहा दुनिया ने माना

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS