Home खेल समाचार दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे को दिया...

दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे को दिया धोखा

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
फॉफ डुप्लेसिस

Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2025: दिल्ली की टीम आईपीएल का एक और मैच हार गई है। इसके साथ ही टीम की अब टॉप 4 में जाने की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। ये बात और है कि टीम को अभी एक और मैच खेलना है, लेकिन अब उसके कोई मायने नहीं रह गए हैं। मुंंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे प्लेऑफ में एंट्री मार दी है। दिल्ली की टीम ने इस सीजन शानदार शुरुआत करते हुए खिताब की दावेदारी ठोकी थी, लेकिन इसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। इसके साथ ही टीम का सीजन भी खत्म है। दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मिली हार के लिए सीधे तौर पर फॉफ डुप्लेसिस को जिम्मेदार माना जाना चाहिए, जो इस हार के विलेन बन गए हैं। 

अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में फॉफ डुप्लेसिस को बनाया गया था कप्तान

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबले से ठीक पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ​बीमार हो गए और उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा। वरिष्ठता के आधार पर टीम की कमान फॉफ डुप्लेसिस को सौंपी गई। फॉफ डुप्लेसिस लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैं, इतना ही नहीं, वे आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं। जहां उनके आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। शायद यही सोचकर टीम ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वे कप्तान में तो फेल रहे ही, साथ ही बल्लेबाजी में भी अपना कोई भी योगदान नहीं दे पाए। 

मुंबई ने आखिरी दो ओवर में ठोक दिए 48 रन

मुंबई इंडियंस की टीम जब इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी, तब 18 ओवर खत्म होने के बाद टीम का स्कोर केवल 132 रन था। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम अधिक से अधिक 160 रन तक ही पहुंच पाएगी, लेकिन आखिरी दो ओवर में मुंबई ने धागे ही खेल दिए। बचे हुए दो ओवर में टीम ने 48 रन ठोक दिए। इससे जो स्कोर 160 के करीब दिख रहा था, वो सीधा 180 रन तक जा पहुंचा। यहां पर कप्तान ने बाकी दो ओवर को हल्के में ​ले लिया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। 

केवल छह रन बनाकर आउट हो गए फॉफ डुप्लेसिस

दिल्ली के सामने जब 181 रनों का लक्ष्य था, उस वक्त भी ऐस नहीं था कि दिल्ली हार गई थी। इस स्कोर को चेज किया जा सकता था। उम्मीद थी कि इस मैच के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वे नाकाम रहे। उन्होंने सात बॉल पर केवल 6 रन बनाए और चलते बने। इतने बड़े स्कोर का पीछा करते समय अगर पहला विकेट जल्दी गिरता है तो टीम पर दबाव बनाता है, जो हुआ भी। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और नतीजे में मिली हार। 

बिल्कुल फीका गया है फॉफ का ये सीजन

फॉफ डुप्लेसिस के आईपीएल का ये सीजन काफी फीका गया है। उन्होंने आठ मैच खेलकर केवल 179 रन ही बनाने का काम किया है। इस दौरान उनका औसत केवल 22.37 का रहा और वे 120 के करीब के स्ट्राइक रेट से रन बनाते नजर आए। उनके नाम केवल दो ही अर्धशतक आए। अपने आईपीएल करियर में 35.18 के औसत और 135.71 के स्ट्राइक रेट से 4750 रन बनाने वाले फॉफ डुप्लेसिस अपनी टीम की जीत में कोई भी योगदान नहीं दे पाए और टीम टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई। आईपीएल की नीलामी में जब फॉफ को कोई खरीदार नहीं मिल रहा था, तब दिल्ली ने उन्हें दो करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था, लेकिन वे इस कीमत को इस सीजन अदा करते हुए नजर नहीं आए। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV