Home मनोरंजन समाचार दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद में हुई...

दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद में हुई बादशाह की एंट्री, बोले…

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/badshah_1734927594163_1734927594466.jpg

दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद में बादशाह की एंट्री हो गई है। बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ने की सलाह दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, करण औजला और एपी ढिल्लों सुर्खियों में बने हुए हैं। तीनों पूरे भारत में टूर कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में दिलजीत ने अपने इंदौर में हो रहे कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके टूर के लिए शुभकामनाएं दी। एपी ढिल्लों ने इस पर रिएक्ट किया और अपने चंडीगढ़ में हो रहे कॉन्सर्ट में कहा कि दिलजीत ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया हुआ है। जब ये बात वायरल हुई तब दिलजीत ने स्क्रीनशॉट शेयर कर साफ किया की उन्होंने उन्हें ब्लॉक नहीं किया है। हालांकि, बात यहीं खत्म नहीं हुई। बात इतनी बढ़ गई कि रैपर बादशाह को बीच में आना पड़ा।

दिलजीत की सफाई के बाद एपी ढिल्लों ने दावा किया कि दिलजीत ने पहले उन्हें ब्लॉक किया था और फिर बाद में अनब्लॉक किया। दोनों पंजाबी गायकों के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें एकजुट रहने को जरूर कहा।

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, “प्लीज वो गलतियां मत करें जो हम लोगों ने की है। ये हमारी दुनिया है। वो कहावत है न, ‘अगर आप को तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकेले बढ़िए, लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं, तो साथ मिलकर आगे बढ़िए।’ एक साथ रहने में ही शक्ति है।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN