Home विश्व समाचार तीन युद्ध लड़ लिए लेकिन.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के...

तीन युद्ध लड़ लिए लेकिन.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद शहबाज शरीफ का बयान

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Operation Sindoor Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बोल भी ठंड़े पड़ने लगे हैं। युद्ध की धमकी देने वाले शहबाज ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़ लिए लेकिन किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
तीन युद्ध लड़ लिए लेकिन.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद शहबाज शरीफ का बयान

Rajnath Singh Shehbaz Sharif: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में फिलहाल शांति है। दोनों ही तरफ से नेता बयानों के जरिए एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को शांति पूर्ण पड़ोसियों की तरह टेबल पर बैठना चाहिए और दशकों से जो मुद्दे लंबित हैं.. कश्मीर सहित, उनको सुलझाना चाहिए।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में यौम-ए-ताश्कर में लोगों को संबोधित कर रहे शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अभी तक तीन पूर्ण युद्ध लड़ चुके हैं.. लेकिन दोनों ही देशों को इससे ज्यादा कुछ फायदा नहीं मिला है। शहबाज ने कहा, “इससे एक सीख मिलती है कि आप एक शांतिप्रिय पड़ोसी की तरह बैठें और कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा शुरू करें। अगर दोनों देशों में शांति आती है, तो फिर हम साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे पर भी बात कर सकते हैं।”

युद्ध और बदले की बात करने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। अभी तक जो कुछ भी हुआ है वह एक ट्रेलर था.. अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो हम दुनिया को पूरी फिल्म दिखाएंगे। हम पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रख रहे हैं अगर वह सुधार करता है तो ठीक है वरना उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद चले घटनाक्रम में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग चार दिन रॉकेट्स मिसाइल और ड्रोन्स के जरिए लड़ाई हुई थी। 10 मई को दोनों देशों ने आपसी सहमति से सैन्य टकराव खत्म करने पर सहमति व्यक्त की। इसके बाद दोनों देशों में सीजफायर हुआ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN