Home व्यापार समाचार डीए में 2% इजाफा, 3 महीने का एरियर, इन सरकारी कर्मचारियों के...

डीए में 2% इजाफा, 3 महीने का एरियर, इन सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

7
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

7th pay commission: केंद्र के बाद अब हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी होने लगी हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
डीए में 2% इजाफा, 3 महीने का एरियर, इन सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

7th pay commission: केंद्र के बाद अब अलग-अलग राज्य की सरकारें कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी करने लगी हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत में दो प्रतिशत की वृद्धि की। इससे यह उनके मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत हो गया है।

एरियर भी मिलेगा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि संशोधित डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ दिया जाएगा। जनवरी 2025 से मार्च 2025 की अवधि के लिए बकाया का भुगतान मई में किया जाएगा। मतलब ये कि तीन महीने का एरियर दिया जाएगा।

गुजरात सरकार ने भी दिया तोहफा

इससे पहले गुजरात सरकार ने सातवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 2 से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए डीए में दो प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए डीए में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फैसले से करीब 4.78 लाख कर्मचारियों और 4.81 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसमें कहा गया है कि चूंकि, यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगी, इसलिए राज्य सरकार जनवरी, फरवरी और मार्च का बकाया अप्रैल के वेतन के साथ एक ही किस्त में जारी करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की। राज्य के कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है जो एक जनवरी 2025 से लागू होगा। इस निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस वृद्धि से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

-राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसका फायदा 12 लाख 40 हजार कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को होगा। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को गत एक जनवरी से 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN