Source :- LIVE HINDUSTAN
Ather IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अथर एनर्जी 2025 की पहली बड़ी IPO लेकर आ रही है और इससे फाउंडर्स और शुरुआती इन्वेस्टर्स को मल्टी-बैगर रिटर्न मिल सकता है।
Ather IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अथर एनर्जी 2025 की पहली बड़ी IPO लेकर आ रही है और इससे फाउंडर्स और शुरुआती इन्वेस्टर्स को मल्टी-बैगर रिटर्न मिल सकता है। 28 से 30 अप्रैल तक खुलने वाले इस IPO में कंपनी ₹304-321 की रेंज में शेयर्स ऑफर करेगी, जिससे उसे ₹2,626 करोड़ जुटाने की उम्मीद है। चलिए समझते हैं पूरा गणित…
अथर आईपीओ डिटेल्स
IPO Dates: 28-30 अप्रैल (आम इन्वेस्टर्स के लिए), 25 अप्रैल को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली।
वैल्यूएशन: IPO से पहले कंपनी का वैल्यूएशन ₹9,900-10,000 करोड़, IPO के बाद ₹12,000 करोड़ के पार। पहले ये ₹14,000 करोड़ था, लेकिन घाटे और मार्केट कंडीशन को देखते हुए कटौती की गई।
फाउंडर्स और इन्वेस्टर्स की जेब गर्म
1. मनीकंट्रोल के मुताबिक फाउंडर्स तरुन मेहता और स्वप्निल जैन दोनों मिलाकर 19.6 लाख शेयर बेचेंगे। हर शेयर पर ₹21.09 की लागत के मुकाबले ₹321 (टॉप प्राइस) पर बिक्री से 15 गुना मुनाफा होगा। हर फाउंडर को ₹31 करोड़ की चांदी कटने वाली है।
2. शुरुआती इन्वेस्टर्स की कमाई
Caladium Investment: 60 लाख शेयर बेचकर ₹193 करोड़ कमाएगा (1.6x रिटर्न)।
टाइगर ग्लोबल: ₹38.58 वाले शेयर अब ₹321 पर! 8.3x रिटर्न के साथ ₹12.8 करोड़ की कमाई करेगा।
IITM इनक्यूबेशन सेल: ₹0 लागत वाले 31,050 शेयर बेचकर ₹1 करोड़ कमाएगा। साथ ही, 0.5% स्टेक (₹50 करोड़) अभी भी होल्ड कर रहा है।
घाटे का बोझ, पर IPO का जोश
अथर को लगातार घाटा हो रहा है। वित्त वर्ष 24 में ₹1,059.7 करोड़, वित्त वर्ष 23 में ₹864.5 करोड़ का नुकसान हो चुका है। रेवेन्यू के मोर्चे पर बात करें तो 24 में ₹1,753.8 करोड़ vs FY23 में ₹1,780.9 करोड़। फिर भी, IPO में कंपनी को भरोसा कि EV मार्केट में ग्रोथ का मौका है।
ओला के मुकाबले अद्भुत कमाई
ओला इलेक्ट्रिक के IPO में कुछ इन्वेस्टर्स (जैसे Alpine Fund) को नुकसान हुआ था। अथर उलटे उन इन्वेस्टर्स के लिए “सुपरहीरो” बनकर आया है, जिन्होंने शुरुआत में दांव लगाया था।
हीरो मोटोकॉर्प का भरोसा: अथर में 37% हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने IPO में एक भी शेयर नहीं बेचा। यानी, कंपनी पर भरोसा बरकरार है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN