Home  लाइफस्टाइल समाचार गंगा के पवित्र नाम पर दें बेटी को प्यारा सा नाम, देखें...

गंगा के पवित्र नाम पर दें बेटी को प्यारा सा नाम, देखें यूनिक बेबी गर्ल नेम लिस्ट

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Baby Names Inspired With Ganga River: अगर आप भी गंगा नदी में गहरी आस्था रखते हैं और चाहते हैं आपकी बेटी का नाम भी इतना ही पवित्र लेकिन यूनिक हो, तो आप उसके लिए गंगा नदी के ये अन्य नाम पसंद कर सकते हैं।

हिंदू धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र नदी माना जाता है। गंगाजल के प्रति सनातन धर्म की आस्था इसी बात से पता चलती है कि कोई भी मांगल‍िक कार्य गंगाजल के बिना पूरा नहीं होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा नदी में डुबकी लगाने से व्यक्ति को उसके पापों से मुक्ति मिलने के साथ स्वर्ग का रास्ता खुलता है। ग्रंथ और पुराणों में गंगा के कई नामों का वर्णन म‍िलता है। अगर आप भी गंगा नदी में गहरी आस्था रखते हैं और चाहते हैं आपकी बेटी का नाम भी इतना ही पवित्र लेकिन यूनिक हो, तो आप उसके लिए गंगा नदी के ये अन्य नाम पसंद कर सकते हैं।

गंगा नदी पर बेटी के लि‍ए यूनिक खूबसूरत नाम

गंगिका

गंगिका गंगा का एक सुंदर नाम है। इस नाम का मतलब होता है पवित्र, शुद्ध।

नंदिनी

नंदिनी नाम लड़कियों के लिए बहुत पसंद किया जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, यह नाम देवी गंगा और देवी दुर्गा के लिए यूज किया जाता है।

हिमाली

मां गंगा हिमालय की पुत्री भी हैं इसलिए उन्‍हें हिमाली कहा जाता है। इसके अलावा गंगा नदी के हिमालय से निकलने की वजह से भी गंगा को हिमाली नाम से पुकारा जाता है।

जिविका

गंगा एक जीवनदायिनी नदी है। इसलिए उसे जिविका नाम से भी जाना जाता है।

शुभ्रा

गंगा नदी की उज्जवल धारा की वजह से भी उसे शुभ्रा नाम दिया जाता है।

शिवाया

गंगा नदी को शिवजी ने अपनी जटाओं में स्थान दिया है। इसलिए इन्हें शिवाया नाम से जाना जाता है।

भागीरथी

गंगा नदी को भागीरथ धरती पर लेकर आए थे इसलिए गंगा जी को भागीरथी नाम से भी जाना जाता है। आप अपनी बेटी को भागीरथी जैसा पवित्र नाम दे सकते हैं।

स्‍वर्गा

गंगा को स्‍वर्ग की नदी कहा गया है। ऐसे में आप अपनी बेटी को इस नाम से भी बुला सकते हैं।

जान्हवी

पौराणिक कथाओं के अनुसार जह्नु ऋषि ने गंगा को बेटी माना था। इस वज‍ह से गंगा को जान्हवी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें:Baby Names: बच्चों के ये नाम कभी नहीं होते पुराने, यूनिक नाम से भरी है ये लिस्ट

SOURCE : LIVE HINDUSTAN