Home टेक न्यूज़ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आएगा OnePlus 13T, हैंड्स-ऑन फोटो में दिखा फोन...

कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आएगा OnePlus 13T, हैंड्स-ऑन फोटो में दिखा फोन का रियल साइज

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

वनप्लस 13T 24 अप्रैल को मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक X यूजर ने वनप्लस 13T और वनप्लस 13 का साइड-बाई-साइड हैंड्स-ऑन कंपैरिजन फोटो शेयर किया है। इसके अनुसार वनप्लस 13T कंपनी का एक कॉम्पैक्ट डिवाइस होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आएगा OnePlus 13T, हैंड्स-ऑन फोटो में दिखा फोन का रियल साइज

OnePlus 13T का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन कंपनी का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगा। यह 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है। इसी बीच वनप्लस के इस अपकमिंग फोन के हैंड्स-ऑन फोटो और ऑफिशियल टीजर्स ने इसके स्लीक डाइमेंशन्स के बारे में काफी कुछ बता दिया है। एक X यूजर (@ShishirShelke1) ने वनप्लस 13T और वनप्लस 13 का साइड-बाई-साइड हैंड्स-ऑन कंपैरिजन फोटो शेयर किया है। अपकमिंग फोन वनप्लस 13 से साइज में छोटा रहने वाला है। 

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन वनप्लस 13 से पतला होगा। कंपनी ने अनुसार वनप्लस 13T की चौड़ाई 71.7mm है। जबकि, वनप्लस 13 76.5mm और वनप्लस 13R 75.8mm वाइड हैं। कंपनी ने फोन के साइज और वेट को भी कन्फर्म किया। वनप्लस 13T 6.32 इंच का होगा और इसका वजन 185 ग्राम है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही टीज कर दिया था कि वनप्लस 13T 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आएगा।

मिल सकते है ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले वनप्लस 13T की बैटरी के बारे में टिपस्टर अभिषेक यादव ने बड़ी जानकारी दी है। टिपस्टर के अनुसार वनप्लस का नया फोन 6260mAh की बैटरी के साथ आएगा। टिपस्टर के X पोस्ट के अनुसार यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो लीक के अनुसार यह फोन 6.32 इंच के 1.5K फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन मेटल फ्रेम वाला होगा। इसमें आपको अलर्ट स्लाइडर की जगह ऐक्शन बटन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बड़े काम का है वॉट्सऐप का नया फीचर, फोटो और वीडियो को सर्च करना हुआ आसान

SOURCE : LIVE HINDUSTAN