Home राष्ट्रीय समाचार कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवदेन, कितना होगा ख़र्च और क्या हैं योग्यता

कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवदेन, कितना होगा ख़र्च और क्या हैं योग्यता

7
0

Source :- BBC INDIA

कैलाश मानसरोवर यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

2 मिनट पहले

पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तारीख 13 मई 2025 है.

पहली यात्रा लिपुलेख के रास्ते 30 जून को नई दिल्ली से शुरू होगी. इस यात्रा में हर साल करीब 900 यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं.

हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक भगवान शिव कैलाश मानसरोवर में ही निवास करते थे. इसका ज़िक्र कई पवित्र हिंदू ग्रंथों में हुआ है. यहां झील की परिक्रमा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

समुद्र तल से 6,638 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की बौद्ध और जैन धर्म में भी विशेष मान्यता है.

कौन कर सकता है आवेदन?

कैलाश मानसरोवर यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय ने नियम बनाए हैं. इसके तहत इस तीर्थयात्रा के लिए सबसे पहली योग्यता है कि तीर्थयात्री भारतीय नागरिक होना चाहिए.

तीर्थयात्री के पास 1 सितंबर को कम से कम छह महीने की वैधता वाला भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए. चल रहे वर्ष की 1 जनवरी को कम से कम 18 साल और अधिकतम 70 वर्ष की आयु होनी चाहिए.

तीर्थ यात्रा के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण बात कि बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई 25 या उससे कम होनी चाहिए. इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ और चिकित्सा के दृष्टि से उपयुक्त होना चाहिए.

यात्रा में विदेशी नागरिक आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया यानी ओसीआई कार्ड रखने वाले लोग भी इस यात्रा में आवेदन नहीं कर सकते हैं.

आवेदन के समय रखें इन बातों का ध्यान

कैलाश मानसरोवर यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए ड्रॉ कंप्यूटर से निकाला जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आवेदन पूरी तरह से भरा जाए. ऐसा नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवेदन करते समय आपके पास 1 सितंबर को कम से कम छह महीने का पासपोर्ट होना चाहिए और इसकी स्कैन कॉपी और इसके अंतिम पृष्ठ की कापी होनी चाहिए.

इसके साथ ही जिस व्यक्ति का आवेदन करना है. उसकी फोटो जेपीजी फार्मेट में होनी चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि एक अकाउंट से दो आवेदन ही भरें.

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पासपोर्ट पर लिखी जानकारी अनुसार पूरी तरह से भरते हुए पूरा करना चाहिए. नाम, पता या फिर किसी भी जानकारी के छुपाए जाने पर आपको यात्रा से रोका जा सकता है.

यात्रा के लिए कैसे होता है चयन?

कैलाश मानसरोवर यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

इस यात्रा के लिए सफल ऑनलाइन के आवेदन के बाद विदेश मंत्रालय ड्रॉ से तीर्थयात्रियों की चुनाव होता है.

ड्रॉ के साथ ही यात्री के मार्ग और बैच का आवंटन कर दिया जाता है.

विदेश मंत्रालय ड्रॉ के बाद तीर्थयात्रा के हर आवेदक को उनके पंजीकृत ई-मेल और मोबाईल नंबर पर सूचित करता है.

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति हेल्पलाईन नंबर 011-23088133 के माध्यम से भी जानकारी ले सकता है.

इसके बाद आवेदक को मंत्रालय की दी गई निर्धारित तारीख से पहले कुमांऊ मण्डल विकास निगम या फिर सिक्किम पर्यटन विकास निगम के निर्धारित बैंक खाते में ‘यात्रियों हेतु शुल्क एवं व्यय’ में यात्रा का निर्धारित खर्च जमा कराना होता है.

यात्रा का खर्च जमा कराने के बाद आवेदक को दिल्ली पहुंचने से पहले ऑनलाइन ही बैच की पुष्टि करनी होती है. इसके बाद बैच अलॉट माना जाता है.

बैच के लिए यात्रा शुरू करने से पहले चिकित्सा जांच होती है.

इसके लिए निर्धारित तारीख पर तीर्थयात्री को दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टिट्यूट में रिपोर्ट करना होता है. ऐसा नहीं करने पर बैच से नाम काट दिया जाता है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक सभी यात्रियों का एक साथ यात्रा करना और लौटना अनिवार्य है और सभी यात्रियों के लिए यात्रा आरंभ करने का स्थान दिल्ली है.

यात्रा शुरू करने से पहले आपको मंत्रालय के निर्धारित अधिकारियों को वैध पासपोर्ट, छह पासपोर्ट साइज रंगीन तस्वीर और 100 रुपए का नोटरी सत्यापित क्षतिपूर्ति बांड देना होगा.

इसके साथ ही आपात स्थि​ति में हेलीकॉप्टर निकासी के लिए एफिडेविट और चीनी क्षेत्र में मौत के बाद पार्थिव शरीर का वहीं अंतिम संस्कार करने का सहमति पत्र भी देना होगा.

इसमें से किसी भी कागज़ात में कोई कमी पाई जाती है तो यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यात्रा में कितना होता है खर्च ?

कैलाश मानसरोवर यात्रा

इमेज स्रोत, Krishna Adhikari

विदेश मंत्रालय कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के दौरान दो अलग-अलग मार्गों – लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड), और नाथू ला दर्रा (सिक्किम) से कराता है.

इन दोनों मार्गों के लिए एक व्यक्ति पर आने वाला खर्च भी अलग-अलग है. यात्रा की वेबसाइट के अनुसार लिपुलेख दर्रा से यात्रा का अनुमानित खर्च 1 लाख 74 हजार रुपए है.

इस मार्ग पर करीब 200 किलोमीटर ट्रैकिंग करनी पड़ती है. इस मार्ग से पांच बैच भेजे जाएंगे और यात्रा संपूर्ण होने में करीब 22 दिन लगेंगे.

वहीं नाथु ला दर्रे से अगर कोई व्यक्ति यात्रा कराता है तो यह अनुमानित खर्च बढ़कर 2 लाख 83 हजार रुपए हो जाएगा.

इस मार्ग पर करीब 36 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होती है. इस मार्ग से 10 बैच जाएंगे और यात्रा में 21 दिनों में पूरी होगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS