Home विश्व समाचार उत्तर कोरिया का युद्धपोत लॉन्चिंग में ढहा, किम जोंग उन का गुस्सा...

उत्तर कोरिया का युद्धपोत लॉन्चिंग में ढहा, किम जोंग उन का गुस्सा फूटा; अपनी सेना को ही ऐक्शन की धमकी

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

उत्तर कोरिया में रूसी मदद से तैयार युद्धपोत लॉन्चिंग के बीच ही भीषण हादसे का शिकार हो गया। इससे तानाशाह किम जोंग उन भड़क गए। उन्होंने वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों पर ऐक्शन लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

Gaurav Kala एपी, सियोलThu, 22 May 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर कोरिया का युद्धपोत लॉन्चिंग में ढहा, किम जोंग उन का गुस्सा फूटा; अपनी सेना को ही ऐक्शन की धमकी

उत्तर कोरिया की नौसेना को उस समय करारा झटका लगा जब देश का नया 5000 टन वजनी विध्वंसक युद्धपोत लॉन्चिंग के दौरान ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना चोंगजिन पोर्ट पर बुधवार को हुई, जहां नेता किम जोंग उन खुद मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह युद्धपोत रूसी मदद से तैयार किया गया था। हादसे पर भड़कते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों पर ऐक्शन लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

उत्तर कोरियाई सरकारी एजेंसी KCNA के मुताबिक, युद्धपोत को रैंप से नीचे उतारते वक्त संतुलन बिगड़ गया। फ्लैटकैप समय पर नहीं चला, जिससे जहाज झुक गया और उसका नीचला हिस्सा दबकर टूट गया।

किम जोंग उन का गुस्सा फूटा

किम ने इस हादसे को “गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही” बताया। उन्होंने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर “बिल्कुल गैरजिम्मेदार और अवैज्ञानिक रवैये” का आरोप लगाया। साथ ही इस चूक पर चर्चा के लिए वर्कर्स पार्टी की आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया।

उत्तर कोरिया को बड़ा नुकसान

यह पोत उत्तर कोरिया की पहली आधुनिक विध्वंसक श्रेणी का हिस्सा था, जिसका अनावरण 25 अप्रैल को किया गया था। इसे न्यूक्लियर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस करने की योजना थी। किम ने इसके मिसाइल परीक्षणों की निगरानी भी की थी और इसे अगले साल से नौसेना में शामिल किया जाना था।

ये भी पढ़ें:दोस्ती मजबूत होगी, यूक्रेन में सैनिकों के लड़ने पर किम जोंग;पुतिन बोले-याद रहेगा
ये भी पढ़ें:तानाशाह किम जोंग उन ने जंग के लिए तेज की तैयारी? अपने हाथों से टेस्ट किए हथियार

रूसी मदद से बना जहाज

विशेषज्ञों का मानना है कि यह विध्वंसक संभवतः रूस की तकनीकी मदद से तैयार हुआ था। उत्तर कोरिया की नौसेना भले ही दक्षिण कोरिया से कमजोर मानी जाती है, लेकिन यह नया पोत उसकी सैन्य ताकत और हमलावर क्षमताओं को काफी बढ़ा सकता है।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। किम ने अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों के सैन्य अभ्यासों को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए नौसेना में परमाणु-सक्षम पनडुब्बी शामिल करने की भी बात कही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN