Home Latest news ताज़ा खबर इंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के...

इंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य

5
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : IAF_MCC/X
इंडियन एयर फोर्स ने जारी किया वीडियो।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर भी शुरू किया। वहीं अब भारतीय वायु सेना ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वायु सेना का पराक्रम दिखाया गया है। एयर फोर्स के जवान इस वीडियो में आसमान में शौर्य दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में भारत के वायु वीरों को दिखाया गया है, जिन्हें कोई रोक नहीं सकता, जिससे किसी की तुलना नहीं की जा सकती। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही साथ आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ दी है। 

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

पाकिस्तान को दिया साफ संदेश

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी का भाषण बिल्कुल स्पष्ट था। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान अगर अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है तो उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। पीएम मोदी ने कहा- ‘हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK पर ही होगी।’

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS