Home खेल समाचार इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, ईशान किशन...

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, ईशान किशन की हुई वापसी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ईशान किशन

आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार-दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। इन दो मैचों के लिए 18 मई की शाम को बीसीसीआई ने इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान किया है। इन दोनों मैचों में अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

ईशान किशन की हुई वापसी

ईशान किशन जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उनकी वापसी हुई है। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर जो चोटिल होने की वजह से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे, उनकी भी वापसी हुई है। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। इस स्क्वॉड को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

करुण नायर को भी मिली जगह

अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर भी लंबे समय के बाद भारतीय सेटअप में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में नायर ने खूब रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास और लिस्ट-एक क्रिकेट को मिलाकर उन्होंने 1600 से ज्यादा रन बनाए थे, इस दौरान नायर 9 शतक लगाने में भी कामयाब रहे। उनके शानदार फॉर्म को देखने के बाद लगातार भारतीय टीम में उनकी वापसी की मांग उठ रही थी। ऐसे में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वहां वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

गिल और सुदर्शन दूसरे मैच के लिए होंगे उपलब्ध

इसके अलावा बीसीसीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी प्लेऑफ मैच के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 02 जून से 05 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले की शुरुआत 09 जून से होगी।

इंडिया ए का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, शम्स मुलानी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV