Home राष्ट्रीय समाचार आईपीएलः रोहित, बोल्ट, चाहर के दम पर मुंबई की टॉप-4 में एंट्री,...

आईपीएलः रोहित, बोल्ट, चाहर के दम पर मुंबई की टॉप-4 में एंट्री, पर ट्रेंड करने लगे किशन

4
0

Source :- BBC INDIA

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

मुंबई ने इस सीज़न में एक बार फिर हैदराबाद को हरा दिया और आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

इसके साथ ही मुंबई की टीम पॉइंट टेबल के टॉप- 4 टीमों शामिल हो गई है. पिछले हफ़्ते, मुंबई इंडियंस ने अपने होमग्राउंड की धीमी पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को आसानी से ढेर किया था.

बीती रात मुंबई के खेमे से सबसे दमदार प्रदर्शन उसके दो तेज़ गेंदबाज़ों ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर का रहा. तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक बार फिर रन बरसे.

लेकिन मैच के तीसरे ओवर में ही कुछ ऐसा हुआ कि ईशान किशन ट्रेंड करने लगे.

मैच के तीसरे ओवर में क्या हुआ था?

दीपक चाहर

इमेज स्रोत, ANI

यह ओवर दीपक चाहर डाल रहे थे. ईशान किशन स्ट्राइक ले रहे थे. दीपक ने उन्हें लेग स्टंप पर स्विंग करती लेंथ बॉल डाली.

किशन ने बल्ला घुमाया और गेंद विकेट के पीछे कीपर के ग्लव्स में गई. न तो रिकेल्टन (विकेटकीपर) और न ही चाहर ने अपील की लेकिन किशन वापस पवेलियन की ओर चल पड़े.

अंपायर ने शुरू में वाइड का संकेत दिया लेकिन ईशान किशन को वॉक कर वापस जाते देखा तो आउट के संकेत वाली उंगली उठा दी.

मुंबई के कप्तान हार्दिक दौड़ते हुए आए और किशन के सिर को थपथपाया. बाद में अल्ट्राएज़ पर भी गेंद के बैट से लगने के कोई संकेत नहीं दिखा.

यानी किशन आउट नहीं थे. पवेलियन लौट चुके किशन टीवी स्क्रीन पर अपने फ़ैसले को लेकर अफ़सोस जताते दिखे.

ईशान किशन

इमेज स्रोत, Getty Images

ईशान किशन के इस फ़ैसले से हर कोई हैरान था.

सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर कई तरह के कमेंट किए गए जिनमें किशन के फ़ॉर्म से लेकर कई तरह की बातें की गईं और उनके इस फ़ैसले की आलोचना की गई.

उनके इस निर्णय ने क्रिकेट के दिग्गज़ों को भी हैरान किया.

हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, “आपको लगता है कि आपने इतने सालों में ये सब कुछ देख लिया है, पर ये स्वीकार करना होगा कि ईशान किशन के आउट होने से मैं हैरान हूं.”

किशन केवल एक रन बना कर आउट हुए. एक पारी को छोड़ दें तो आईपीएल 2025 में ईशान किशन का ख़राब प्रदर्शन बदस्तूर जारी है.

उन्होंने इस सीज़न की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ एक तूफ़ानी शतक के साथ की थी, लेकिन अगली सात पारियों में 5.5 की औसत और 86.84 के स्ट्राइक रेट से महज़ 33 रन (0, 2, 2, 17, नाबाद 9, 2, 1) बना सके हैं.

किशन को आउट करने के बाद दीपक चाहर ने इसके बाद अपनी अगली ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी को भी चलता किया.

चाहर ने न सिर्फ़ सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी की बल्कि चार ओवरों में महज़ 12 रन देकर दो विकेट लिए.

पॉवरप्ले में उनकी शानदार गेंदबाज़ी को देखते हुए हार्दिक ने उनसे लगातार चार ओवर डलवाए.

इस दौरान उनकी 24 में से 17 गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाज़ रन नहीं बना सके.

बोल्ट का कहर

ट्रेंट बोल्ट

इमेज स्रोत, ANI

चाहर से पहले मुंबई की ओर से दमदार प्रदर्शन की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट ने की. मैच के दूसरे ओवर में उन्होंने ट्रैविस हेड को शून्य पर चलता किया.

बोल्ट की स्विंग गेंद को हेड कवर के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और वो डीप बैकवर्ड पॉइंट पर लपक लिए गए.

बोल्ट ने अपने अगले ओवर में अभिषेक शर्मा का भी विकेट लिया.

हैदराबाद के दोनों ख़तरनाक ओपनर्स को आउट कर बोल्ट ने जो चोट पहुंचाई उससे वो उबर नहीं सके.

बोल्ट ने मैच के अंतिम ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस के विकेट भी चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुने गए.

बोल्ट आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई की ओर से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

हैदराबाद की पारी में बोल्ट और चाहर ने इस कदर कहर बरपाया कि उसके चार बल्लेबाज़ सिर्फ़ 13 रन पर पवेलियन लौट चुके थे.

पिछले 12 सालों में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती चार विकेट 20 रन के भीतर गंवाए हैं.

हालांकि 35 रन पर आधी टीम के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हेनरी क्लासेन ने धीमी पिच पर अच्छी बल्लेबाज़ी की और बैकफ़ुट पर कई अच्छे शॉट्स लगाए.

उनका साथ इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर (43 रन) ने दिया. दोनों ने हैदराबाद की पारी को 143 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

क्लासेन ने 71 रन बनाए. उन्हें 19वें ओवर में बुमराह ने आउट किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक 170 विकेट लेने के लासित मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

रोहित की रिकॉर्ड तोड़ फ़िफ़्टी

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

जब मुंबई ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो एक बार फिर हिट मैन का बल्ला रन बरसाने लगा.

आईपीएल के शुरुआती छह पारियों में 0, 8, 13, 17, 18 और 26 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा के फ़ॉर्म पर चिंता जताई जा रही थी.

पिछले मुक़ाबले में उन्होंने नाबाद 76 रन बनाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. बीती रात उन्होंने जिस अंदाज में 70 रन बनाए वो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि हिट मैन अपने पुराने रंग में आ गए हैं.

इस टूर्नामेंट में आगे के सफ़र को आसान बनाने के लिए रोहित का फ़ॉर्म में आना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत सुकून की बात है.

रोहित ने अपनी पारी के दौरान टी20 में 12,000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वे विराट के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं.

मुंबई की पारी में सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए.

लगातार चार जीत के क्या संकेत हैं?

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, ANI

शुरुआती दो मैच हार कर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल में 10वें पायदान पर थे. तीसरे मैच में कोलकाता को हराया लेकिन इसके बाद फिर लगातार दो मुक़ाबला हार गए.

लेकिन नंबर-1 टीम दिल्ली को उसी के होमग्राउंड पर हराने के बाद टीम का आत्मविश्वास ऐसा बढ़ा कि अब तक लगातार चार मैच जीत चुके हैं.

2019 और 2020 के बाद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में लगातार चार मैच जीते हैं.

2019 में मुंबई इंडियंस ने लगातार चार जीत से फ़ाइनल में जगह बनाई थी. फ़ाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार ट्रॉफ़ी अपने नाम किया था.

तो 2020 में लीग मुक़ाबलों के दौरान मिली चार लगातार जीत के बाद मुंबई की टीम पांचवी बार चैंपियन बनी थी.

क्या मुंबई की ये लगातार जीत इस सीज़न के परिणाम को लेकर कोई संकेत दे रहे हैं? यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

बीती रात हैदराबाद को हराकर पांच बार की इस चैंपियन टीम ने आईपीएल 2025 में जैसी ज़ोरदार वापसी की है उससे अन्य शीर्ष टीमों की पेशानी पर बल पड़ना तय है.

प्लेऑफ़ के मुहाने पर खड़ी हैं ये टीमें

गुजरात टाइटंस

इमेज स्रोत, ANI

लगातार चार जीत के साथ मुंबई ने इस सीज़न का पांचवां मुक़ाबला जीता.

10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर छठे से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई.

आज ही शाम को आरसीबी के पास अपने होमग्राउंड में तीसरे पायदान पर वापसी का मौक़ा होगा.

वहीं मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर लखनऊ के ख़िलाफ़ 27 अप्रैल को अगला मुक़ाबला खेलेंगे.

मुंबई, बेंगलुरु, पंजाब के साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में एकसमान 10 अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर तीसरे से छठे पायदान पर हैं.

पॉइंट टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स टॉप दो टीमें हैं.

प्लेऑफ़ में कौन सी चार टीमें जाएंगी ये आने वाले एक हफ़्ते में लगभग तय हो जाएगा.

लेकिन मुंबई की इस जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ़ की राह बहुत मुश्किल कर दी है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS