Home मनोरंजन समाचार अबीर-गुलाल के विरोध के बीच आतंकी हमले पर वाणी कपूर का पोस्ट-...

अबीर-गुलाल के विरोध के बीच आतंकी हमले पर वाणी कपूर का पोस्ट- जबसे पहलगाम में…

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/_vaani_kapoor_1745468156400_1745468156589.jpg

अबीर-गुलाल के बॉयकॉट के बीच वाणी कपूर का पोस्ट सामने आया है। उन्होंने पहलगाम अटैक पर दुख जताया है। वाणी की फिल्म के हीरो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं, इसलिए फिल्म का विरोध चल रहा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
अबीर-गुलाल के विरोध के बीच आतंकी हमले पर वाणी कपूर का पोस्ट- जबसे पहलगाम में…

पहलगाम अटैक पर कई सिलेब्स के रिएक्शंस आ रहे हैं। इस बीच वाणी कपूर का स्टेटस चर्चा में है। दरअसल उनकी फिल्म अबीर-गुलाल के एक्टर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं। आतंकी हमले के बाद मूवी का बॉयकॉट चल रहा है। वाणी ने लिखा है कि जबसे मासूम लोगों पर अटैक देखा है, वे सुन्न पड़ गई हैं।

वाणी ने जताया दुख

वाणी ने ब्लैक बैकग्राउंड पर ब्रोकेन हार्ट इमोजी के साथ पोस्ट किया है, सुन्न पड़ गई हूं, शब्द नहीं हैं जबसे पहलगाम में मासूम लोगों पर अटैक देखा है। बहुत दुखी हूं। टूट गई हूं। परिवारों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।

फवाद की वजह से फिल्म का विरोध

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है। इस बीच वाणी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इस पर कई लोग उन्हें देशद्रोही कहकर ट्रोल कर रह हैं। फवाद खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम अटैक पर दुख जताया है। लिखा है, ‘पहलगाम में हुए वीभत्स अटैक की खबर पर गहरा दुख है।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN