Home मनोरंजन समाचार YRKKH Twist: रूही की बिगड़ती हालत के लिए अरमान ठहराएगा अभिरा को...

YRKKH Twist: रूही की बिगड़ती हालत के लिए अरमान ठहराएगा अभिरा को जिम्मेदार, सामने आएगा सच

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/yrrkkhhhhh_1746417628179_1746417635488.jpg

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Shocking Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। अरमान और अभिरा को ऐसा सच पता चलेगा जिसकी वजह से सबकी जिंदगियां बदल जाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: रूही की बिगड़ती हालत के लिए अरमान ठहराएगा अभिरा को जिम्मेदार, सामने आएगा सच

YRKKH Upcoming: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में अरमान और अभिरा को एक सच पता चलेगा। अभिरा इस सच को सबसे छिपाने का निर्णय लेगी। अरमान, अभिरा से सवाल करेगा। अभिरा, अरमान को समझाएगी और कहेगी, ‘ये सच बाहर आया तो सबकी जिंदगियां बदलकर रख देगा। ये सच बाहर नहीं आ सकता। रूही के सामने तो बिल्कुल नहीं।’ अरमान समझ जाएगा और इस सच को छिपाने में अभिरा की मदद करेगा।

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रूही को सच पता चल जाएगा। सच जानने के बाद रूही की हालत खराब हो जाएगी। रूही के लेबर पेन शुरू हो जाएंगे। रूही चिल्लाने लगेगी। रूही की आवाज सुनकर अरमान और अभिरा दौड़कर उसके पास जाएंगे और उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। टेलीएक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही की बिगड़ती हालत के लिए अरमान अभिरा को जिम्मेदार ठहराएगा।

प्रोमो देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि ये शॉकिंग सच दक्ष से जुड़ा होगा। दक्ष, रूही और रोहित का नहीं बल्कि अरमान और अभिरा के बेटा निकलेगा। वहीं कुछ लोगाें का कहना है कि ये सच अक्षरा से जुड़ा होगा। अभिरा, अक्षरा की डायरी पढ़ लेगी और उसे पता चल जाएगा कि आरोही की डेथ अक्षरा की वजह से नहीं रूही की वजह से हुई थी। जब अभिरा ये बात अरमान को बता रही होगी तब रूही डायरी पढ़ लेगी और उसे ये जानकर शॉक लगेगा कि उसकी माताजी की डेथ अक्षरा की वजह से नहीं उसकी वजह से हुई थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN