Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/20/1200x900/YRKKH_Spoiler_Alert_Armaan_1745167437499_1745167793745.jpgYRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में आगे चलकर अभिरा की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि रूही और अरमान दक्ष को लेकर कहीं गई होगी जहां काउंटर पर खड़ा शख्स अरमान की तारीफ करेगा और कहेगा। आप बहुत अच्छे पिता हैं सर, जो अपने बच्चे के साथ आए हैं। अरमान सफाई देने की कोशिश करेगा और कहेगा, “जी, मैं… इस बच्चे का…”
अरमान को पापा कहकर बुलाएगा रूही का बेटा
अरमान इससे पहले कि अपनी बात पूरी कर पाए दक्ष उसके सीने से लग जाएगा और तुतलाई सी आवाज में उसे पापा कहेगा। रूही खुशी से चहक उठेगी और कहेगी। तुमने देखा अरमान, दक्ष ने तुम्हें पापा कहा। अरमान भी इस खुशी को महसूस करेगा। लेकिन वहीं दूर खड़ी अभिरा जो कि अरमान को बच्चे का सुख नहीं दे पा रही है। वह रूही और अरमान के बीच हुई इस बातचीत को देखकर मन ही मन दुखी हो रही होगी। उधर रूही अरमान और दक्ष की बयाएं लेकर अभिरा का दर्द और भी ज्यादा बढ़ा देगी।
अभिरा की बातों पर भड़क उठेगा अरमान
अरमान जब घर पहुंचेगा तो अभिरा उससे अकेले में बात करने का फैसला करेगी। वह से कहेगी, “अरमान दक्ष ने आज तुम्हें पहली बार पापा कहकर नहीं बुलाया है। बेबीमून पर जब बड़ी मां का कॉल आया था, तब उसने तुम्हें पहली बार पापा कहा था।” अरमान को यह बात थोड़ी हजम नहीं होगी और वह नाराजगी जाहिर करते हुए कहेगा, “तुमने यह बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई?” अभिरा कहेगी कि वह पहले बताने वाली थी, लेकिन अरमान बीच में ही बात काट देगा और नाराज होगा।
क्या अभिरा को छोड़ रूही संग जाएगा अरमान
अब सवाल यह है कि क्या बच्चे का सुख अरमान को रूही की तरफ खींच ले जाएगा और अभिरा अकेली रह जाएगी? या फिर अरमान और अभिरा का प्यार एक बार फिर से जीत जाएगा। सीरियल में और भी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी है। शो के लेटेस्ट अपडेट और अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN