Home मनोरंजन समाचार YRKKH: रिवील हुई माहिरा की असली आइडेंटिटी, दादी-सा पर किचड़ उछालेगा कृष

YRKKH: रिवील हुई माहिरा की असली आइडेंटिटी, दादी-सा पर किचड़ उछालेगा कृष

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/yrkkh_898_1747880894512_1747880901994.jpg

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today’s Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज माहिरा की रियल आइडेंटिटी रिवील की जाएगी। बताया जाएगा कि ये बच्ची किसकी है और अरमान को कैसे मिली थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH: रिवील हुई माहिरा की असली आइडेंटिटी, दादी-सा पर किचड़ उछालेगा कृष

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एपिसोड की शुरुआत अभिरा से होगी। अभिरा, विद्या और दादी-सा के साथ मिलकर पूकी के जन्मदिन का केक काटेगी। केक खाते वक्त अभिरा, पूकी को; विद्या, अरमान को और दादी-सा अपने बच्चों को याद करेंगी। इसके बाद अरमान का सीन दिखाया जाएगा। अरमान, माहिरा का जन्मदिन धूमधाम से मनाएगा। माहिरा से बात करते वक्त अरमान फ्लैशबैक में जाएगा।

सात साल पहले जब अरमान और पूकी अलग हो गए थे तब अरमान पूरी तरह टूट गया था। वह शराब पीकर सड़क पर पड़ा हुआ था। वहीं अभिरा जख्मी हालत में भी पूरे शहर में पूकी के मिसिंग पोस्टर्स लगा रही थी। अभिरा द्वारा लगाए गए पोस्टर्स देख एक आदमी ने अरमान को कॉल किया था और उसे उसकी पूकी सौंपी थी। अरमान ने अभिरा को पूकी के बारे में नहीं बताया था और ऊटी शिफ्ट होने का फैसला लिया था।

एक तरफ अरमान अपनी बेटी माहिरा उर्फ पूकी के साथ ऊटी में खुश रहेगा। दूसरी तरफ अभिरा इस गिल्ट में रहेगी कि उसकी वजह से अरमान अकेला है। उसके पास तो मां और दादी-सा हैं, लेकिन अरमान के पास कोई नहीं है। उसकी पूकी भी उससे दूर है। विद्या जैसे-तैसे अभिरा को संभालेगी।

अगले दिन अभिरा, दादी-सा के लिए पंखा ठीक करेगी और ऑफिस के लिए लेट हो जाएगी। ऐसे में दादी-सा और विद्या सामने से कहेंगी कि वे लोन की इंस्टॉलमेंट बैंक में जमा कर देंगी। अभिरा उन्हें पैसे देकर ऑफिस चली जाएगी। अभिरा के जाने के बाद दादी-सा और विद्या बैंक जाएंगी और पैसे जमा करेंगी। बैंक से आते वक्त एक कार तेजी से दादी-सा की तरफ आएगी और उनपर किचड़ उछाल देगी। जब दादी-सा उस कार वाले को रोकेंगी तब उन्हें पता चलेगा कि उस कार में कृष है। दादी-सा, कृष पर भड़केंगी और कहेंगी कि वो उनका स्कूटर साफ करे। कृष ऐसा करने से मना कर देगा और तेवर दिखाकर वहां से चला जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN