Home मनोरंजन समाचार YRKKH: फिर बिगड़ने लगा अभिरा और अरमान के रिश्ते का समीकरण, पूकी...

YRKKH: फिर बिगड़ने लगा अभिरा और अरमान के रिश्ते का समीकरण, पूकी के नाम पर आ सकती है दरार

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ये रिश्ता क्या कहलाता है

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के हालिया एपिसोड की शुरुआत अभिरा के भावुक पल से होती है, जब वह पूकी के साथ अपने दिल की बातें साझा करती है। वह बताती है कि अरमान उसकी भावनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं, और इस बात से वह अंदर से टूटी हुई महसूस कर रही है। उसी वक्त पूकी एक हल्की घंटी की आवाज़ पर खुश होकर उछलने लगती है, और अभिरा के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है, यह एक छोटे से पल की खुशी होती है। पोद्दार परिवार यह दृश्य चुपचाप देखता है, लेकिन जैसे ही उनकी नजर पूकी पर पड़ती है, वे थोड़े झिझकते हुए पीछे हट जाते हैं। अभिरा यह सब महसूस करती है और उन्हें समझाती है कि अरमान को अपनाना या न अपनाना, प्यार की राह में दीवार नहीं बनना चाहिए। इसी बीच आयान मुस्कुराते हुए बताता है कि उसने पूकी के लिए कुछ खिलौने मंगवाए हैं। माधव भी कहता है कि उसने भी ऐसा ही किया है। अभिरा, परिवार के इस व्यवहार से उत्साहित होकर, सभी से पूकी के लिए थोड़ा और अपनापन और देखभाल दिखाने की अपील करती है।

केक काटने का मौका

अब बारी होती है चारू और कियारा केक काटने की। वे अभिरा से अनुरोध करती हैं कि वह अरमान को बुला लाए। अभिरा पूकी को मनीषा के पास छोड़कर अरमान को ढूंढने निकलती है। लेकिन जब वह उसे गहरी नींद में सोता हुआ देखती है, तो उसे जगाने का विचार छोड़ देती है। शायद वह समझ जाती है कि कुछ लम्हों की नींद, किसी इंसान की थकावट को कितना सुकून दे सकती है। इस तरह एपिसोड भावनाओं, रिश्तों और छोटी-छोटी खुशियों के ताने-बाने में आगे बढ़ता है।

टीआरपी का किंग है सीरियल

बता दें कि ये सीरियल बीते कई साल से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है। हिना खान के साथ शुरू हुआ ये सीरियल आज भी उसी जोश के साथ चल रहा है। इतना ही नहीं इस सीरियल की कहानी और कलाकारों की एक लंबी फौज भी बदल गई है। लेकिन इसके बाद भी इस सीरियल की दीवानगी लोगों के दिमाग से कम नहीं हुई है। आज भी इस सीरियल को लोग काफी पसंद करते हैं। 

SOURCE : KHABAR INDIATV