Home टेक न्यूज़ WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया अब तक का सबसे तगड़ा फीचर,...

WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया अब तक का सबसे तगड़ा फीचर, ग्रुप आइकन में भी आएगा काम

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप में प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन के लिए तगड़ा फीचर आया है। इसे iOS में ऑफर किया जा रहा है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पर यूजर्स के लिए एआई पावर्ड फोटो जेनरेट करता है। नया फीचर इमेज जेनरेट करने के लिए मेटा एआई की मदद लेता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया अब तक का सबसे तगड़ा फीचर, ग्रुप आइकन में भी आएगा काम

वॉट्सऐप में इस साल कई धांसू फीचर्स की एंट्री हुई है। यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर ला रही है। मार्च में खबर आई थी कि वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.9.8 में यूजर्स को एआई-पावर्ड प्रोफाइल फोटो जेनरेट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट से उनकी जरूरत के अनुसार यूनीक प्रोफाइल फोटो क्रिएट करके देता है। आमतौर पर यूजर फोन में मौजूद फोटो को वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाते हैं, लेकिन यह फीचर मौजूदा फोटोज को यूज किए बिना यूजर डिस्क्रिप्शन पर बेस्ड कस्टम इमेज जेनरेट करता है। ऐंड्रॉयड बीटा के बाद यह कमाल का फीचर अब iOS के लिए भी आ गया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन जेनरेट करने वाले इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.16.10.70 में देखा गया है। WABetaInfo ने इस अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन क्रिएट करने वाले ऑप्शन को देख सकते हैं।

जल्द सभी iOS यूजर्स तक पहुंचेगा अपडेट

वॉट्सऐप का नया फीचर इमेज जेनरेट करने के लिए मेटा एआई की मदद लेता है, ताकि यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी और प्रोफेश्नल रिजल्ट मिले। एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो के लिए यूजर्स को अपनी पसंद के प्रोफाइल फोटो का डिस्क्रिप्शन टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में देना होगा। इसी प्रॉम्प्ट के आधार पर मेटा एआई आपका पर्सनलाइज्ड फोटो क्रिएट करेगा।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में आ रहा है नया 5G फोन, अगले हफ्ते लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

प्रोफाइल फोटो के लिए यूजर इस फीचर को ऐप सेटिंग्स में एडिट प्रोफाइल पिक्चर में ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको पहले से मौजूद Take Photo, Choose Photo और Use Avatar के साथ नया Create AI Image का ऑप्शन दिखेगा। ग्रुप आइकन के लिए भी आपको पहले से मौजूद ऑप्शन्स के साथ नया क्रिएट एआई इमेज वाला ऑप्शन दिखेगा। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को iOS बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। खास बात है कि यह वॉट्सऐप फॉर iOS के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में भी पहुंचने लगा है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर देगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN