Source :- LIVE HINDUSTAN
वॉट्सऐप का नया फीचर डिलीटेड मेसेज के लिए है, जो मेसेज के रिप्लाइ में कोट यानी मार्क किए गए मेसेज को डिलीट करने के काम आता। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। यह फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज हुआ है।

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर लाया है। यह धमाकेदार फीचर यूजर्स के बहुत काम आने वाला है। नया फीचर डिलीटेड मेसेज के लिए है। यह मेसेज के रिप्लाइ में कोट यानी मार्क किए गए मेसेज को डिलीट करने के काम आता है। अभी वॉट्सऐप चैट में आप मेसेज सेंड करके उसे डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं। वहीं, अगर उस मेसेज को कोट करके किसी ने रिप्लाइ कर दिया, तो वह रिप्लाइ से साथ दिखता रहता है और आप इसे सभी के लिए डिलीट नहीं कर पाते। अब कंपनी ने यूजर की इस समस्या को दूर कर दिया है।
वॉट्सऐप का नया फीचर रिप्लाइ में कोट किए गए मेसेज को सभी के लिए डिलीट कर देता है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप फॉर iOS 25.12.73 में देखा है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप कोटेड मेसेज को डिलीट करने वाला फीचर देख सकते हैं। यह फीचर ओरिजिनल मेसेज के डिलीट फॉर एवरीवन किए जाने के बाद मार्क्ड रिप्लाइ से भी मेसेज को डिलीट कर देता है। यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को भी बेहतर करेगा।
ग्रुप चैट्स में बहुत काम आएगा नया फीचर
कई बार हम ग्रुप चैट में कुछ ऐसी बात कह देते हैं, जिसको लेकर हमें बाद में अफसोस होता है। ऐसे में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर ही काम आता है। वहीं, अगर उस मेसेज पर किसी ने रिप्लाइ कर दिया, तो आपके डिलीट फॉर एवरीवन किए जाने के बाद भी बाकी मेंबर उस मेसेज को देख सकते हैं। वॉट्सऐप का नया फीचर यूजर्स की इसी समस्या को दूर करता है।
जल्द सभी iOS यूजर्स तक पहुंचेगा अपडेट
अगर आप iOS यूजर हैं और आपके डिवाइस तक यह फीचर नहीं पहुंचा है, तो टेंशन न लें। आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे सभी डिवाइसेज तक पहुंचा देगी। हालांकि, यह फीचर अभी ऑफिशियल चेंजलॉग में नहीं दिख रहा है। फीचर को जल्द यूज करने के लिए बेहतर होगा कि आप ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN