Source :- KHABAR INDIATV
वूमेन्स वर्ल्ड कप क्वालीफायर
भारतीय सरजमीं पर इस साल ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। वूमेन्स वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के लिए पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने भी क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान में खेले गए 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में दोनों टीमों ने पहले 2 पायदान पर कब्जा करते हुए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2025 में शिरकत करने वाली सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। भारत का मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट में खेलना पहले से ही तय था और 5 टीमों ने ICC वूमेन्स चैंपियनशिप के जरिए टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया। वहीं, 2 टीमों को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई करना था। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम अब मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के साथ वर्ल्ड कप 2025 में शिरकत करती नजर आएगी।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ किया क्वालीफाई
बांग्लादेश के क्वालीफाई करने के साथ ही वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। नेट रन रेट के कारण वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। बांग्लादेश को अपने आखिरी क्वालीफायर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत किया। वेस्टइंडीज की टीम थाईलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करने के बावजूद नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश को नहीं पछाड़ सकी।
वेस्टइंडीज का सपना हुआ चकनाचूर
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के आखिरी मैच में थाईलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 166 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के नेट रन रेट के को पीछे छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज को 167 रनों का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वेस्टइंडीज ने 167 रनों का लक्ष्य 10.5 ओवरों में हासिल किया और वह मामूली अंतर से क्वालीफाई करने से चूक गई।
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने मारी बाजी
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मेजबान पाकिस्तान ने अपने सभी 5 मैच जीतते हुए पाइंट्स टेबल 10 पाइंट के साथ टॉप पर फिनिश किया जबकि बांग्लादेश की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस तरह बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया। दोनों टीमों के बराबर 6-6 पाइंट रहे, लेकिन बांग्लादेश ने बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे पायदान पर फिनिश किया।
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमें: भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV